menu-icon
India Daily

EXIM Bank Recruitment 2025: भारतीय निर्यात-आयात बैंक में कई पदों पर निकली भर्ती, वेतन 1 लाख से भी ज्यादा

भारतीय निर्यात-आयात बैंक में कई पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे गए है. इसकी प्रक्रिया भी शुरु हो गई है. ऐसे लोग जो कि बैंक में नौकरी की तैयारी कर रहे हैं वो आधिकारिक वेबसाइट पर जा कर आवेदन कर सकते हैं. आवेदन प्रक्रिया 22 मार्च 2025 से शुरू की जाएगी. कैंडिडेट्स के पास 15 अप्रैल 2025 तक का समय है.

auth-image
Edited By: Reepu Kumari
EXIM Bank Recruitment 2025
Courtesy: Pinterest

EXIM Bank Recruitment 2025: भारतीय निर्यात-आयात बैंक (EXIM Bank) ने विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की है. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार अधिसूचना जारी होने के बाद आधिकारिक वेबसाइट eximbankindia.in पर जाकर पदों के लिए आवेदन कर सकेंगे.

आधिकारिक अधिसूचना के अनुसार, आवेदन प्रक्रिया 22 मार्च 2025 से शुरू होगी और 15 अप्रैल 2025 को समाप्त होगी. भर्ती अभियान का उद्देश्य प्रबंधन प्रशिक्षु (एमटी), उप प्रबंधक (डीएम), और मुख्य प्रबंधक (सीएम) सहित कई भूमिकाओं को भरना है.

आवेदन शुल्क

आधिकारिक वेबसाइट पर लिखा है 'आवेदन के पंजीकरण की प्रक्रिया केवल तभी पूरी होगी जब शुल्क भुगतान की अंतिम तिथि को या उससे पहले बैंक में ऑनलाइन मोड के माध्यम से शुल्क जमा किया जाएगा. आवेदन करने से पहले, उम्मीदवारों से अनुरोध है कि वे यह सुनिश्चित कर लें कि वे पात्रता की तिथि के अनुसार पद के लिए पात्रता मानदंडों को पूरा करते हैं.' लिखित परीक्षा मई, 2025 में आयोजित होने की उम्मीद है.

EXIM Bank Recruitment 2025: खाली पदों की जानकारी 

  • प्रबंधन प्रशिक्षु - डिजिटल प्रौद्योगिकी: 10 
  • प्रबंधन प्रशिक्षु - अनुसंधान और विश्लेषण: 05 
  • प्रबंधन प्रशिक्षु - राजभाषा: 02 
  • प्रबंधन प्रशिक्षु - कानूनी: 05 
  • उप प्रबंधक - कानूनी (ग्रेड / स्केल जूनियर प्रबंधन I): 04 
  • उप प्रबंधक (उप अनुपालन अधिकारी) (ग्रेड / स्केल जूनियर प्रबंधन I): 01 
  • मुख्य प्रबंधक (अनुपालन अधिकारी) (ग्रेड / स्केल मध्य प्रबंधन III): 01

परीक्षा चेन्नई, कोलकाता, मुंबई और नई दिल्ली में आयोजित की जाएगी. हालांकि, कृपया ध्यान दें कि यदि पर्याप्त संख्या में उम्मीदवार उपलब्ध नहीं हैं तो परीक्षा केंद्र बदले जा सकते हैं. व्यक्तिगत साक्षात्कार केवल मुंबई और नई दिल्ली में आयोजित किए जाएंगे.

EXIM Bank Recruitment 2025:  वेतन और भत्ते 

उप प्रबंधक (I): 48,480 रुपये से 85,920 रुपये
मुख्य प्रबंधक (III): 85,920 रुपये से 1,05,280 रुपये

हालांकि, बैंक में एक साल की ट्रेनिंग अवधि सफलतापूर्वक पूरी करने के बाद, प्रबंधन प्रशिक्षुओं को जूनियर मैनेजमेंट (जेएम-I) ग्रेड में उप प्रबंधक के रूप में नियुक्त किया जाएगा. प्रशिक्षण अवधि के दौरान, उन्हें 65,000 रुपये का मासिक वजीफा मिलेगा.