menu-icon
India Daily

ESIC Recruitment 2025: 113 प्रोफेसर पद कर रहे आपका इंतजार, डायरेक्ट इंटरव्यू से होगा सिलेक्शन

ESIC इंदौर में 113 शिक्षण और चिकित्सा पदों पर भर्ती के लिए आवेदन निकाले गए हैं. सिलेक्शन वॉक-इन इंटरव्यू के माध्यम से होगा. आवेदन 20 मार्च, 2025 को बंद होंगे. आयु सीमा और वेतन डिटेल्स यहां हम आपको दे रहे हैं.

auth-image
Edited By: Reepu Kumari
ESIC Recruitment 2025:
Courtesy: Pinterest

ESIC Recruitment 2025: सरकारी नौकरी की तलाश में हैं तो आपके लिए हम लेकर आए हैं एक से बढ़कर एक विकल्प. ESIC इंदौर में 113 शिक्षण और चिकित्सा पदों के लिए भर्ती कर रहा है. चयन वॉक-इन इंटरव्यू के माध्यम से होगा. आवेदन 20 मार्च, 2025 को बंद होंगे। आयु सीमा और वेतन विवरण लागू होते हैं.

कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ESIC) ने विभिन्न विभागों में प्रोफेसर, एसोसिएट प्रोफेसर, असिस्टेंट प्रोफेसर और सीनियर रेजिडेंट के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. योग्य उम्मीदवार ESIC की आधिकारिक वेबसाइट esic.gov.in पर जाकर 20 मार्च 2025 तक आवेदन कर सकते हैं.

कॉलेज और अस्पताल में भर्ती

ईएसआईसी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल , इंदौर , वॉक-इन इंटरव्यू के माध्यम से 113 रिक्तियों को भरेगा. चयन योग्यता और साक्षात्कार के प्रदर्शन के आधार पर किया जाएगा. नियुक्ति एक वर्ष के लिए या उम्मीदवार के 70 वर्ष की आयु तक, जो भी पहले हो, के लिए होगी.

ESIC Recruitment 2025: आयु सीमा

अधिकतम आयु: प्रोफेसर, एसोसिएट प्रोफेसर और सहायक प्रोफेसर के लिए 69 वर्ष.
वरिष्ठ निवासी: 45 वर्ष तक.
सरकारी नियमों के अनुसार आरक्षित श्रेणियों के लिए आयु में छूट लागू है.

ESIC Recruitment 2025: आवेदन प्रक्रिया

उम्मीदवारों को अपने भरे हुए आवेदन पत्र और सहायक दस्तावेजों की स्कैन की हुई कॉपी [email protected] पर ईमेल करनी होगी. उन्हें मूल दस्तावेज, साक्षात्कार शुल्क के लिए डिमांड ड्राफ्ट भी लाना होगा और उन्हें 26 मार्च, 2025 को निम्नलिखित पते पर जमा करना होगा:
डीन, ईएसआईसी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल,
6वीं मंजिल, नंदा नगर,
इंदौर (मप्र)-452011

आवेदक 27 मार्च 2025 को दिए गए स्थान पर सभी आवश्यक दस्तावेजों के साथ साक्षात्कार में शामिल हों. सामान्य श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 500 रुपये है, जबकि एससी, एसटी, भूतपूर्व सैनिक, पीएच उम्मीदवार और ईएसआईसी कर्मचारियों को शुल्क का भुगतान करने से छूट दी गई है.

ESIC Recruitment 2025: किसकी कितनी होगी सैलरी 

  1. पद-वेतन (₹)    वेतन स्तर-अतिरिक्त लाभ
  2. प्रोफेसर-1,23,100-स्तर-13 -भत्ता
  3. सह  प्राध्यापक-78,800- लेवल-12-    भत्ता
  4. सहेयक प्रोफेसर     - 67,700 - लेवल-11-    भत्ता
  5. वरिष्ठ निवासी- 67,700- लेवल-11 -भत्ता

उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे नवीनतम अपडेट के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर नजर बनाए रखें.