menu-icon
India Daily

DRDO Recruitment 2025: DRDO में इंजीनियर बनने का शानदार अवसर, अभी करें आवेदन, कहीं छूट न जाए मौका

DRDO ने नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए शानदार अवसर पेश किया है. इंजीनियर, फिटर और अन्य पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की गई है. योग्य और इच्छुक उम्मीदवार DRDO की आधिकारिक वेबसाइट www.drdo.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.

auth-image
Edited By: Garima Singh
DRDO
Courtesy: X

DRDO Recruitment 2025: रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO) ने नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए शानदार अवसर पेश किया है. इंजीनियर, फिटर और अन्य पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की गई है. योग्य और इच्छुक उम्मीदवार DRDO की आधिकारिक वेबसाइट www.drdo.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. यह भर्ती रक्षा क्षेत्र में करियर बनाने का एक बेहतरीन मौका है. 

इन पदों के लिए उम्मीदवारों के पास संबंधित क्षेत्र में ITI की डिग्री होना अनिवार्य है. इसके अलावा, शैक्षणिक प्रदर्शन (एकेडमिक मार्क्स) का मूल्यांकन भी चयन प्रक्रिया का हिस्सा होगा. उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे आवेदन से पहले आधिकारिक अधिसूचना में दी गई योग्यताओं को ध्यान से जांच लें. 

आयु सीमा और छूट

आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम 30 वर्ष होनी चाहिए. हालांकि, आरक्षित श्रेणियों (SC/ST/OBC/PwBD) के उम्मीदवारों को सरकारी नियमों के अनुसार आयु में छूट प्रदान की जाएगी. 

कितना मिलेगा स्टाइपेंड?

चयनित उम्मीदवारों को प्रतिमाह 13,000 रुपये का स्टाइपेंड मिलेगा. यह न केवल आर्थिक सहायता प्रदान करता है, बल्कि प्रशिक्षण के दौरान प्रोत्साहन भी देता है. इसके अतिरिक्त, DRDO में काम करने का अनुभव भविष्य में करियर के लिए मजबूत आधार बनाएगा. 

चयन प्रक्रिया

DRDO की चयन प्रक्रिया में कई चरण शामिल हैं. उम्मीदवारों का मूल्यांकन उनके शैक्षणिक अंकों, ट्रेड टेस्ट, मेडिकल जांच और पुलिस सत्यापन के आधार पर किया जाएगा. 

ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?

आधिकारिक वेबसाइट www.drdo.gov.in पर जाएं.

होमपेज पर "करियर" सेक्शन में जाएं और "अप्लाई" लिंक पर क्लिक करें.

रजिस्ट्रेशन करें और लॉग इन करके आवेदन फॉर्म भरें. 

आवश्यक शुल्क का भुगतान करें और फॉर्म सबमिट करें. 

फॉर्म डाउनलोड करें और प्रिंटआउट सुरक्षित रखें.