menu-icon
India Daily

DFCCIL Recruitment 2025 : रेल मंत्रालय में निकली बंपर भर्ती, डेढ़ लाख तक मिलेगी सैलरी, जानें पूरी डिटेल्स

भारत सरकार के रेल मंत्रालय द्वारा संचालित डेडीकेटेड फ्रेट कोरीडोर कार्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (DFCCIL) ने विभिन्न पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी है. इसमें एमटीएस, जूनियर मैनेजर, और एग्जीक्यूटिव के पदों पर नियुक्तियाँ की जाएंगी.

auth-image
Edited By: Garima Singh
DFCCIL Recruitment 2025
Courtesy: X

DFCCIL Recruitment 2025 notification : भारत सरकार के रेल मंत्रालय द्वारा संचालित डेडीकेटेड फ्रेट कोरीडोर कार्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (DFCCIL) ने विभिन्न पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी है. इसमें एमटीएस, जूनियर मैनेजर, और एग्जीक्यूटिव के पदों पर नियुक्तियाँ की जाएंगी.

आवेदन प्रक्रिया 18 जनवरी 2025 से शुरू हो चुकी है. इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट dfccil.com पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.

शैक्षिक योग्यता 

जूनियर मैनेजर के लिए उम्मीदवार को CA/CMA फाइनल परीक्षा में पास होना जरूरी है. सिविल एग्जीक्यूटिव के लिए सिविल इंजीनियरिंग या संबंधित विषय में तीन साल का डिप्लोमा होना आवश्यक है. इलेक्ट्रिकल एग्जीक्यूटिव के लिए इलेक्ट्रिकल/इलेक्ट्रॉनिक्स संबंधित विषय में तीन साल का डिप्लोमा आवश्यक है. साथ ही एग्जीक्यूटिव सिग्नल और टेलीकम्यूनिकेशन संबंधित क्षेत्र में डिप्लोमा होना चाहिए.
MTS पदों के लिए उम्मीदवार के पास 10वीं कक्षा पास होने के साथ-साथ एक वर्षीय अप्रेंटिस या ITI का प्रमाण पत्र होना चाहिए.

आयु सीमा 

इस भर्ती के लिए उम्मीदवारों की आयु सीमा 1 जुलाई 2025 के आधार पर तय की जाएगी:

न्यूनतम आयु: 18 वर्ष
अधिकतम आयु: 30 वर्ष (एमटीएस के लिए अधिकतम आयु 33 वर्ष होगी)
आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को आयु सीमा में राहत दी जाएगी।

चयन प्रक्रिया 
उम्मीदवारों का चयन निम्नलिखित चरणों में किया जाएगा:

सीबीटी 1 (CBT 1)
सीबीटी 2 (CBT 2)
डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन
मेडिकल टेस्ट
एमटीएस के उम्मीदवारों के लिए पीईटी भी आयोजित किया जाएगा.

सैलरी 
DFCCIL में चयनित उम्मीदवारों को निम्नलिखित वेतन मिलेगा:

जूनियर मैनेजर: ₹50,000-₹1,60,000 प्रति माह
एग्जीक्यूटिव: ₹30,000-₹1,20,000 प्रति माह
एमटीएस: ₹16,000-₹45,000 प्रति माह

आवेदन शुल्क 

जूनियर मैनेजर/एग्जीक्यूटिव पदों के लिए आवेदन शुल्क: ₹1000
एमटीएस पदों के लिए आवेदन शुल्क: ₹500