menu-icon
India Daily

CSIR CRRI Recruitment 2025: 12वीं पास के लिए सरकारी नौकरी, 209 पदों पर निकली वैकेंसी, वेतन 81,100 रुपये तक

वैज्ञानिक और औद्योगिक अनुसंधान परिषद - केंद्रीय सड़क अनुसंधान संस्थान (CSIR-CRRI) कुल 209 खाली पदों को भरने की तैयारी कर रहा है. इसके लिए एक ऑफिशियल नोटिस भी जारी किया गया है. फिलहाल आवेदन की शुरुआत नहीं हुई है. जैसे ही होगी वैसे ही आप आवेदन कर सकते हैं.

auth-image
Edited By: Reepu Kumari
CSIR CRRI Recruitment 2025
Courtesy: Pinterest

CSIR CRRI Recruitment 2025: अगर आप भी 12वीं पास हैं और सरकारी नौकरी की तलाश में हैं तो आपके लिए हम लेकर आए हैं अच्छी खबर. सराकरी नौकरी कौ शानदार मौका निकल कर आया है. 

वैज्ञानिक और औद्योगिक अनुसंधान परिषद - केंद्रीय सड़क अनुसंधान संस्थान (CSIR-CRRI) की ओर से कई खाली पदों को भरने के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है. 

कितने पदों पर होगी भर्ती 

भर्ती अभियान का उद्देश्य जूनियर सचिवालय सहायक और जूनियर स्टेनोग्राफर पदों सहित कुल 209 रिक्तियों को भरना है.

ऐसे लोग जो कि आवेदन करना चाहते हैं वो रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरु होने के बाद आवेदन कर सकते हैं. घर बैठे-बैठे ही आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर पाएंगे. ये है वेबसाइट का पता- crridom.gov.in. यहां पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.

 CSIR CRRI Recruitment 2025: महत्वपूर्ण तारीखें

  1. ऑनलाइन पंजीकरण की शुरुआत 22 मार्च, 2025 (सुबह 10 बजे से) से होगी.
  2. ऑनलाइन आवेदन जमा करने की शुरुआत 22 मार्च, 2025 (सुबह 10 बजे से) से होगी.
  3. शुल्क भुगतान की शुरुआत की 22 मार्च, 2025 (सुबह 10 बजे से) से होगी.
  4. ऑनलाइन आवेदन जमा करने की लास्ट डेट -21 अप्रैल, 2025 (सुबह 5 बजे तक). इसके बाद वेबसाइट लिंक बंद कर दिया जाएगा.
  5. लिखित परीक्षा की तिथि (कंप्यूटर-आधारित टेस्ट): मई / जून 2025 के लिए अनंतिम रूप से निर्धारित है.
  6. कंप्यूटर / आशुलिपि में प्रवीणता परीक्षा की तिथि: जून 2025 के लिए अनंतिम रूप से निर्धारित है.

चयन प्रक्रिया

सिलेक्शन प्रोसेस की बात करें तो इसके लिए एक प्रतियोगी लिखित परीक्षा का आयोजन किया जाएगा. इसमें तय 

मेरिट सूची के आधार पर चयन होगा.

इसके अतिरिक्त, उम्मीदवारों को स्टेनोग्राफी में प्रवीणता परीक्षा उत्तीर्ण करनी होगी, जो एक योग्यता आवश्यकता है.

आधिकारिक अधिसूचना में कहा गया है: 'चयनित उम्मीदवार पदभार ग्रहण करने की तिथि से दो वर्ष की अवधि के लिए परिवीक्षा पर रहेंगे. सक्षम प्राधिकारी के विवेक पर परिवीक्षा अवधि को बढ़ाया या घटाया जा सकता है. परिवीक्षा अवधि के सफलतापूर्वक पूरा होने के बाद, उन्हें मौजूदा नियमों के अनुसार स्थायीकरण के लिए विचार किया जाएगा.'

खाली पदों की जानकारी

जूनियर सचिवालय सहायक

पदों की संख्या: 177
वेतन: 19,900 - 63,200 रुपये

आवश्यक योग्यता

10+2/XII या समकक्षकार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग (डीओपीटी) द्वारा निर्धारित मानदंडों के अनुसार कंप्यूटर टाइपिंग की गति और उपयोग में दक्षता

आयु सीमा

28 वर्ष से अधिक नहीं
जूनियर स्टेनोग्राफर

पदों की संख्या: 32

वेतन: 25,500 रुपये - 81,100 रुपये

शैक्षणिक योग्यता

10+2/XII या समकक्षकार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग (डीओपीटी) द्वारा निर्धारित मानदंडों के अनुसार आशुलिपि में दक्षता.