menu-icon
India Daily

कनाडा में करनी है पढ़ाई तो जान लीजिए कितना आता है खर्च? ये हैं टॉप 5 शहर

Canada Living Cost: कनाडा अपनी क्वालिटी एजुकेशन के लिए पूरी दुनिया में फेमस है. यहां पढ़ने वाले स्टूडेंट्स को वर्ल्ड क्लास फैसिलिटी का लाभ मिलता है.

auth-image
Edited By: India Daily Live
Canada Education
Courtesy: Social Media

Canada Living Cost: कनाडा अपने क्वालिटी एजुकेशन सिस्टम के लिए पूरी दुनिया में प्रसिद्ध है. यहां के संस्थान एकेडमिक प्रोग्राम और रिसर्च के अवसरों में बेहतरीन फैसिलिटी देते हैं. इसके अलावा वहां की सरकार इमीग्रेशन पॉलिसी, पीजी वर्क परमिट प्रोग्राम ( PGWPP) सहित दुनियाभर के स्टूडेंट्स को ग्रेजुएट होने के बाद काम करने का भी मौका देती हैं. इससे उन्हें वहां पर स्थायी तौर पर रहने का मौका मिल जाता है. यह सुविधाएं विदेशी छात्रों को वहां एडजस्ट करने में मदद करती हैं. क्यूएस वर्ल्ड रैकिंग के अनुसार, दुनियाभर के छात्रों के लिए कनाडा के टॉप-5 शहर ऐसे हैं जहां स्टूडेंट्स पढ़ने के लिहाज से जा सकते हैं. 


टोरंटो और मॉन्ट्रियल हैं खास 

टोरंटो छात्रों के लिए एजुकेशन के लिहाज से एक पसंदीदा डेस्टीनेशन है. टोरंटो में यॉर्क, और रायर्सन युनिवर्सिटी मौजूद हैं. हालांकि रहने के हिसाब से यह काफी महंगा शहर है.रेंट को छोड़कर यहां औसतन मासिक खर्च 85000 रुपये से लेकर 1,20,000 रुपये तक है. महंगा होने के बाद भी यह स्टूडेंट्स का पसंदीदा शहर है.  मॉन्ट्रियल में मैकगिल, यूनिवर्सिटी डी मॉन्ट्रियल जैसे फेमस विश्विद्यालय हैं. यह शहर टोरंटो की तुलना में कम महँगा है और अच्छी शिक्षा के लिए जाना जाता है. रेंट को छोड़कर यहां का लिविंग एक्सपेंस 65000 रुपये से लेकर 90,000 रुपये के बीच आता है.


वैंकूवर और ओटावा भी नही हैं कम 

पहाडों के बीच फंसा वैंकूवर प्रकृति प्रेमियों को खूब आकर्षित करता है. यहां पर कई टॉप लेवल की युनिवर्सिटीज हैं. हालांकि यहां रहने की लागत थोड़ी ज्यादा है. किराए को छोड़ने के बाद भी यहां हर महीने 80,000 रुपये से लेकर 1,10,000 रुपये तक खर्च हो जाते हैं. इसके बाद भी यह छात्रों का फेवरेट एजुकेशन डेस्टीनेशन है. ओटावा भी स्टूडेंट्स के लिए बेहतरीन जगह है. यहां कि कार्लटन और ओटावा युनिवर्सिटी छात्रों के बीच काफी प्रसिद्ध हैं. अन्य शहरों की तुलना में यहां रहने की लागत थोड़ी सस्ती है. 

कनाडाई फ्रांसीसी कल्चर से लबरेज है क्यूबेक

कनाडा का यह शहर फ्रांस के कल्चर जैसा अनोखा आकर्षण देता है. यहां की लावल यूनिवर्सिटी बेस्ट है. किराए को छोड़ने के बाद यहां 55000 रुपये से लेकर 80,000 रुपये तक की लागत आती है. यहां की समृद्ध विरासत और प्राकृतिक सुंदरता, फ्रांसीसी कनाडाई कल्चर बेहद लाजवाब है.