menu-icon
India Daily

CG Vyapam ADEO Recruitment 2025: सहायक विकास विस्तार अधिकारी के लिए पंजीकरण शुरू, जानें पूरी डिटेल

सहायक विकास विस्तार अधिकारी (ADEO25) पदों पर भर्ती की शुरुआत हो गई है. आधिकारिक वेबसाइट vyapamcg.cgstate.gov.in पर जा कर आवेदन कर सकते हैं. पद के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 7 अप्रैल, 2025 को शुरू हुई. परीक्षा की संभावित तिथि 15 जून 2025 निर्धारित की गई है. परीक्षा 33 जिलों के केंद्रों पर आयोजित की जाएगी. एडमिट कार्ड 6 जून 2025 तक जारी कर दिए जाएंगे. ADEO25 भर्ती के लिए छत्तीसगढ़ राज्य के स्थानीय निवासियों से कोई परीक्षा शुल्क नहीं लिया जाएगा.

auth-image
Edited By: Reepu Kumari
CG Vyapam ADEO Recruitment 2025
Courtesy: Pinterest

CG Vyapam ADEO Recruitment 2025: सहायक विकास विस्तार अधिकारी के खाली पदों को भरने की तैयारी शुरु हो गई है. सरकारी नौकरी की अगर आप तलाश कर रहे हैं तो यह अच्छा समय है. सहायक विकास विस्तार अधिकारी (ADEO25) पदों के लिए भर्ती अधिसूचना निकाली गई है.छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल (व्यापम) ने सहायक विकास विस्तार अधिकारी (ADEO25) पदों के लिए भर्ती अधिसूचना जारी की है. उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर पाएंगे.

आधिकारिक वेबसाइट का पता है -vyapamcg.cgstate.gov.in. इसके माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. विकास आयुक्त कार्यालय, नवा रायपुर के अंतर्गत आवेदन आमंत्रित किए गए हैं.

आवेदन प्रक्रिया 7 अप्रैल, 2025 को शुरू

ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 7 अप्रैल, 2025 को शुरू हो गई. 2 मई, 2025 को बंद होगी. फॉर्म अंतिम दिन शाम 5 बजे तक भरे जा सकेंगे. उम्मीदवारों के पास 3-5 मई, 2025 तक ऑनलाइन आवेदन फॉर्म में सुधार करने का विकल्प होगा.

परीक्षा की संभावित तिथि 15 जून 2025 निर्धारित की गई है. परीक्षा 33 जिलों के केंद्रों पर आयोजित की जाएगी. एडमिट कार्ड 6 जून 2025 तक जारी कर दिए जाएंगे. ADEO25 भर्ती के लिए छत्तीसगढ़ राज्य के स्थानीय निवासियों से कोई परीक्षा शुल्क नहीं लिया जाएगा.

सीजी व्यापम एडीईओ परीक्षा कुल 200 रिक्तियों को भरने के लिए आयोजित की जा रही है. इसमें 193 रिक्त और बैकलॉग पद हैं, जिनमें अनुसूचित जनजाति के लिए 2 और दिव्यांगजनों के लिए 5 बैकलॉग पद हैं.

पद के लिए अभ्यर्थियों का चयन परीक्षा में प्राप्त अंकों के 85 प्रतिशत वेटेज के आधार पर किया जाएगा तथा पीजी डिग्री धारकों को अतिरिक्त 15 अंक दिए जाएंगे.

सीजी व्यापम सहायक विकास विस्तार अधिकार के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक होना चाहिए. पद के लिए निर्धारित आयु सीमा 20-30 वर्ष के बीच है और कटऑफ तिथि 1 जनवरी, 2025 है.