Year Ender 2024 Year Ender Sports 2024

Central Bank of India Apprentice: बैंकिंग में करियर बनाने का अच्छा मौका, इस बैंक में अप्रेंटिस के लिए 3 हजार पदों पर निकली वैकेंसी

Central Bank of India Apprentice: अगर आप बैंकिंग सेक्टर में अपना करियर बनाना चाहते हैं तो ये आपके लिए अच्छा मौका है. सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया में 3 हजार पदों पर अप्रेंटिसशिप के लिए बंपर भर्ती निकली है.

India Daily Live

Central Bank of India Apprentice: देश के सरकारी बैंकों में से एक सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया में अप्रेंटिस के लिए 3 हजार पदों पर वैकेंसी निकली है. बैंकिंग सेक्टर में करियर बनाने वाले युवाओं के लिए यह अच्छा मौका है. यह वैकेंसी अप्रेंटिस एक्ट 1961 के तहत निकाली गई है. इस भर्ती के तहत बैंक देश के विभिन्न राज्यों में मौजूद ब्रांचों में भर्तियां करेगा.

सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया में अप्रेंटिस के लिए निकली 3 हजार पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन की शुरुआत 21 फरवरी से हो चुकी है. 6 मार्च तक ऑनलाइन आवेदन किए जा सकते हैं.

कौन कर सकता है आवेदन?

इस अप्रेंटिसशिप प्रोग्राम में उन उम्मीदवारों को मौका नहीं मिलेगा जो वर्तमान में किसी बैंक या फिर दूसरे वित्तीय समूह में अप्रेंटिसशिप प्रोग्राम का हिस्सा हैं. इसके अलावा जो कैंडिडेट अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद एक साल नौकरी या फिर ट्रेनिंग कर चुके हैं वो भी इस अप्रेंटिसशिप प्रोग्राम के लिए आवेदन नहीं कर सकते.

10 मार्च को ऑनलाइन टेस्ट

ऑनलाइन आवेदन करने के बाद चुने हुए अभ्यर्थियों को ऑनलाइन एग्जाम देना होगा. अभ्यर्थियों को इंग्लिश भाषा के अलावा किसी भारत की किसी लोकल भाषा का ज्ञान होना जरूरी है. 10 मार्च को ऑनलाइन टेस्ट होना है. 31 मार्च को ऑनलाइन टेस्ट की कट ऑफ जारी की जाएगी. ऑनलाइन टेस्ट और लोकल लैंग्वेज प्रूफ के आधार पर ही उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा.

जो भी उम्मीदवार इस अप्रेंटिसशिप प्रोग्राम के लिए आवेदन करना चाह रहे हैं उनका जन्म 01-04-1996 से 31-03-2004 के बीच हुआ होना चाहिए. एस, एसटी, ओबीसी को नियमानुसार एज रिलैक्सेशन भी मिला है.

इस अप्रेंटिसशिप प्रोग्राम में अप्लाई करने के लिए उम्मीदवार के पास स्नातक की डिग्री होना अनिवार्य है. उम्मीदवार 31-03-2020 के बाद ग्रेजुएट हुआ होना चाहिए.

कितनी मिलेगी सैलरी?

यह अप्रेंटिसशिप प्रोग्राम 12 महीनों का होगा. चयनित उम्मीदवारों को 15 हजार रुपये प्रति माह स्टाइपेंड भी मिलेगा.

उम्मीदवारो नेशनल अप्रेंटिशप प्रोग्राम के पोर्टल (https://nats.education.gov.in/) पर जाकर ऑनलाइ आवेदन कर सकता है.