menu-icon
India Daily

CBSE अधीक्षक और जूनियर सहायक के पद के लिए आवेदन की शुरुआत, जानें क्या है जरुरी नियम?

अगर आप भी सरकारी नौकरी की तलाश में हैं तो आपके लिए बड़ा अच्छा मौका है. CBSE ने कई पदों पर भर्ती के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरु कर दी है. जान लें इसके लिए जरुरी नियम क्या है.

auth-image
Edited By: Reepu Kumari
CBSE Jobs
Courtesy: Pinteres

CBSE Jobs: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने सुपरिंटेंडेंट पे (लेवल-6) और जूनियर असिस्टेंट पे (लेवल-2) समेत विभिन्न पदों पर अखिल भारतीय प्रतियोगी परीक्षा के आधार पर सीधी भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं. सुपरिंटेंडेंट के पद के लिए अगर आप सामान्य वर्ग के उम्मीदवार हैं तो आपकी अधिकतम आयु 30 वर्ष होनी चाहिए. तब ही आप इस पद के लिए  पात्र होंगे.

 जबकि जूनियर असिस्टेंट के पद के लिए अधिकतम आयु सीमा 27 वर्ष वाले उम्मीदवार आवेदन करने के पात्र हैं. इच्छुक और पात्र उम्मीदवार विस्तृत जानकारी के लिए सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं. भर्ती पद के लिए पंजीकरण 1 जनवरी से शुरू होंगे और 31 जनवरी, 2025 तक जारी रहेंगे.

ऑनलाइन करें आवेदन 

अगर आप भी आवेदन करना चाहते हैं तो केवल ऑनलाइन ही करें. ऑनलाइन पंजीकरण ही स्वीकार किए जाएंगे. अगर कोई उम्मीदवार डाक/हाथ से/मेल आदि से आवेदन करना है तो उसे रिजेक्ट कर दिया जाएगा.

जरुरी नियम

मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक की डिग्री या समकक्ष योग्यता रखने वाले उम्मीदवार, कंप्यूटर/कंप्यूटर एप्लीकेशन जैसे विंडोज, एमएस-ऑफिस, बड़े डेटाबेस को संभालने, इंटरनेट का कार्यसाधक ज्ञान रखने वाले उम्मीदवार अधीक्षक के पद के लिए आवेदन कर सकते हैं. आवेदकों की भर्ती MCQ प्रारंभिक स्क्रीनिंग परीक्षा और वर्णनात्मक लिखित मुख्य परीक्षा के आधार पर की जाएगी.

जूनियर असिस्टेंट के पद के लिए उम्मीदवारों का चयन किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड या विश्वविद्यालय से कक्षा 12 या समकक्ष योग्यता के आधार पर किया जाएगा. उनके पास कंप्यूटर पर अंग्रेजी में 35 शब्द प्रति मिनट या हिंदी में 30 शब्द प्रति मिनट की टाइपिंग स्पीड होनी चाहिए.

चयनित उम्मीदवारों को बोर्ड के किसी भी कार्यालय यानी क्षेत्रीय कार्यालय, उत्कृष्टता केंद्र/एसीसीपीडी रायबरेली में तैनात किया जाएगा. वर्तमान में, क्षेत्रीय कार्यालय अजमेर, इलाहाबाद, भुवनेश्वर, भोपाल, बेंगलुरु, चेन्नई, चंडीगढ़, देहरादून, दिल्ली, दुबई, गुवाहाटी, नोएडा, पटना, पंचकुला, पुणे, तिरुवनंतपुरम, विजयवाड़ा और एसीसीपीडी रायबरेली में स्थित हैं.