menu-icon
India Daily

12वीं के बाद Advertisement फील्ड में बनाएं करियर, जानें कोर्स और सैलरी से जुड़ी सभी जानकारी

Career Options After 12th: 12वीं क्लास पास करने के बाद सभी बच्चे इस सोच में पड़ जाते हैं अब किस फील्ड में अपना करियर बनाएं. सोच-विचार करके अब सभी स्टूडेंट्स करियर ऑप्शन चुन सकते हैं. आप चाहें तो एडवर्टाइजमेंट फील्ड में अपना करियर बना सकते हैं. यह कोर्स करने के बाद आपको कई सेक्टर में नौकरी पा सकते हैं. आइए जानते हैं इस फील्ड से जुड़ी सभी डिटेल्स.

auth-image
Edited By: India Daily Live
Career In Advertising
Courtesy: Freepik

Career In Advertising: बड़ी कंपनियों से लेकर छोटी कंपनियां भी एडवर्टाइजमेंट में खूब पैसा खर्च करती हैं. एडवर्टाइजमेंट के दम पर हर कंपनी ज्यादा कस्टमर के नजर में आने चाहती हैं. आज के समय में लगभग सभी कंपनियां एडवर्टाइजमेंट के दम पर मार्केट में टिकी हुई हैं. इसी वजह से एडवर्टाइजमेंट में करियर बनाना काफी अच्छा साबित हो सकता है. इसमें एक बार अपनी किस्मत जरूर आजमा सकते हैं.

एडवर्टाइजमेंट की फील्ड में करियर बनाने के लिए किसी भी सब्जेक्ट से 12वीं पास होने बहुत जरूरी है. 12वीं क्लास में पास होने के बाद आप एडवर्टाइजमेंट में डिप्लोमा या ग्रेजुएशन की पढ़ाई कर सकते हैं. आप चाहें तो मास कम्युनिकेशन एंड जर्नलिज्म, डिप्लोमा इन एडवर्टाइजिंग एंड पब्लिक रिलेशन जैसे कई कोर्स मौजूद हैं जिसे कर सकते हैं. अगर आप सरकारी कॉलेज से पढ़ाई करना चाहते हैं तो एंट्रेंस एग्जाम क्लियर करना होता है.

एडवर्टाइजमेंट कोर्स 

एडवर्टाइजमेंट फील्ड में करियर बनाने के लिए आप एडवरटाइजिंग एंड जर्नलिज्म, डिप्लोमा इन एडवरटाइजिंग एंड पब्लिक रिलेशन, डिप्लोमा इन मास कम्युनिकेशन, बीएससी इन मास कम्युनिकेशन, एडवरटाइजिंग एंड जर्नलिज्म, बैचलर इन जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन जैसे कोर्स कर सकते हैं. ये कोर्स करने के बाद आप रिसर्चर, मीडिया प्लानर, कॉपी राइटर, क्रिएटिव डिपार्टमेंट, प्रोडक्शन मैनेजर, पब्लिक रिलेशन ऑफिसर, डायरेक्टर ऑफ एडवरटाइजिंग, मीडिया रिसर्चर जैसे पोस्ट पर नौकरी कर सकते हैं.

कितनी मिलती है सैलरी

इस फील्ड में शुरुआती सैलरी 15 से 20 हजार हर महीने मिलते हैं. जैसे-जैसे आपका एक्सपीरियंस बढ़ता है वैसे ही सैलरी पैकेज भी बढ़ जाता है. इस फील्ड में अगर आपके पास 5 साल का अनुभव है तो महीने की 40 से 50 हजार तक की सैलरी मिल सकती है.