menu-icon
India Daily

Sarkari Naukri 2025: इस साल इन सरकारी विभागों में निकलेगी बंपर वैकेंसी, यहां चेक करें पूरी लिस्ट

इस साल केंद्र और राज्य सरकारें देश में बहुत सी नई नौकरियां निकालने वाली है. ये वैकेंसी अलग-अलग सरकारी विभागों में निकलने वाली है. यहां चेक करें पूरी लिस्ट

auth-image
Edited By: Garima Singh
jobs
Courtesy: canva

Sarkari Naukri 2025: इस साल केंद्र और राज्य सरकारें देश के बहुत सी नै नौकरियां निकालने वाली है. ये वैकेंसी अलग-अलग विभागों में निकलने वाली है. अगर आप आप भी सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो हम आपको यहां इस साल आने वाले सरकारी नौकरियों के बारे में जानकारी दे रहे हैं. आप अपनी शैक्षिण योग्यता के अनुसार नौकरी के लिए आवेदन कर सकते हैं. 

हर विभाग अपने नोटिफिकेशन में आवेदन शुरू होने और अंतिम तारीख का जिक्र करेगा. यह सलाह दी जाती है कि उम्मीदवार समय पर आवेदन प्रक्रिया पूरी करें.

उत्तर प्रदेश लोकपाल भर्ती 

उत्तर प्रदेश सरकार के राजस्‍व विभाग की ओर से उत्‍तर प्रदेश अधीनस्‍थ सेवा चयन आयोग यानी UPSSSC इस बार लेखपाल के 7994 पदों पर भर्ती करेगी. इस संबंध में प्रस्ताव भी भेजे गए हैं. उम्‍मीद है कि जल्‍द ही इन भर्तियों के लिए आयोग विज्ञापन जारी कर देगा. 

दिल्ली पुलिस SI और कांस्टेबल भर्ती 2025

स्टाफ सिलेक्शन कमीशन यानी SSC की ओर से दिल्ली पुलिस के साथ विभिन्न केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (CAPFs) में सब-इंस्पेक्टर (SI) की भर्ती के लिए दूसरे चरण की परीक्षा के लिए लिए डेट की घोषणा कर दी गई है. इसके लिए आप ऑफिशियल वेबसाइट ssc.gov.in पर जाकर नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं. 

RRB  ग्रुप डी भर्ती 2025

रेलवे भर्ती बोर्ड यानी RRB ने ग्रुप डी के विभिन्न पदों को भरनेके लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. आवेदन की प्रक्रिया 23 जनवरी 2025 से शुरू होगी. आवेदन का लिंक RRB की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध होगा. नोटिफिकेशन के मुताबिक लेवल 1 के तहत रेलवे के ग्रुप डी में कुल 32,438 पद भरे जाएंगे.

SSC CHSL भर्ती 2025

कर्मचारी चयन आयोग यानी SSC हर साल CHSL Vacancy को भरने के लिए विज्ञापन जारी करता ही. 2025 की अधिसूचना के अनुसार 27 मई 2025 को इस ऑफिशियल नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा. ऑनलाइन आवेदन करने की तारीख 27 मई 2025 तथा आवेदन करने की आखिरी तारीख 25 जून 2025 रखी गई है.