BSF में निकली Group B और ग्रुप C के पदों पर बंपर भर्ती, जल्दी करें आवेदन
BSF Recruitment 2024: बॉर्डर में देश की सेवा करने की चाह रखने वाले युवाओं के लिए बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स ने कई पदों पर बंपर भर्ती निकाली है. इन पदों पर आवेदन शुरू हो चुका है.
BSF Recruitment 2024: देश सेवा की चाह रखने वाले वाले नौजवानों के लिए बीएसएफ में बंपर भर्ती निकली है. इन पदों पर आवेदन भी शुरू हो चुके हैं. ये भर्ती ग्रुप बी और ग्रुप सी के पदों पर बंपर भर्ती निकली है. आइए जानते हैं कि किन-किन पदों पर बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स द्वारा वैकेंसी निकाली गई है. क्या क्वालिफिकेशन मांगी गई है. और आवेदन करने के लिए कितनी फीस लग रही है.
बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स ने कई पदों के लिए भर्ती निकाली है. इन अलग-अलग पदों के लिए अलग-अलग एलिजबिलिटी मांगी गई है. इन पदों पर आवेदन करने के लिए जनरल, ओबीसी और EWS के लिए आवेदन फीस 147.2 रुपये है. एससी, एसटी और दिव्यांगों के लिए 47.2 रुपये और सभी कैटेगरी की महिलाओं के लिए आवेदन फीस 47.2 रुपये है.
इन पदों पर निकली है भर्ती
सब इंस्पेक्टर एसआई के लिए कुल 13 पदों पर भर्ती निकली है. इसके लिए उम्मीदवार के पास सिविल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा होना अनिवार्य है. अधिकतम उम्र 30 साल होनी चाहिए. पुरुषों की हाइट 165 सेंटीमीटर और सीना 76से 81 सेंटीमीटर होना चाहिए. अधिक जानकारी के लिए नोटिफिकेशन पढ़ें.
जूनियर इंजीनियर सब इंस्पेक्टर इलेक्ट्रिकल के 09 पदों पर वैकेंसी निकली है. उम्मीदवार के पास इलेक्ट्रिक इंजीनियरिंग में डिप्लोमा होना अनिवार्य है.
हेड कांस्टेबल प्लबंर के 1 पद पर वैकेंसी निकली है. इसके लिए उम्मीदवार के पास दसवीं पास होने के साथ कारपेंटर ट्रेड में ITI होना अनिवार्य है. उम्मीदवार की उम्र 18 से 25 होनी चाहिए. या 3 साल का संबंधित फील्ड में एक्सपीरियंस हो.
कांस्टेबल जनरेटर ऑपरेटर के 13 पदों पर वैकेंसी निकली है. इन पदों पर आवेदन के लिए 10वीं के सात इलेक्ट्रिकल ट्रेड में ITI होना चाहिए. या संबंधित फील्ड में 3 साल का एक्सपीरियंस हो. 18 से 25 साल के बीच उम्र होनी चाहिए.
कांस्टेबल लाइनमैन के 9 पदों पर भर्ती निकाली है. उम्मीदवार के पास 10वीं के साथ इलेक्ट्रिसियन में ITI होनी चाहिए या संबंधित फील्ड में 3 साल का एक्सपीरियंस हो. उम्र 18 से 25 साल के बीच होनी चाहिए.
असिस्टेंट एयरक्राफ्ट मैकेनिक के 08 पदों पर भर्ती निकली है. संबंधित ट्रेड में 3 साल डिप्लोमा. अधिकतम उम्र 28 साल है.
असिस्टेंट रेडियो मैकेनिक के 11 पदों पर भर्ती निकली है. सिविल एविएशन में टेलीकम्यूनिकेशन या फिर इलेक्ट्रॉनिक इंजीनियरिंग की डिग्री होनी चाहिए. अधिकतम उम्र 28 वर्ष होनी चाहिए.
कांस्टेबल स्टोर मैन के 3 पदों पर भर्ती निकली है. इन पदों पर आवेदन के लिए साइंस में दसवीं हो और संबंधित क्षेत्र में एक्सपीरियंस होनी चाहिए.
आवेदन की अंतिम तारीख
इन पदों पर 17 मार्च से आवेदन शुरू हो चुके हैं. आवेदन की अंतिम तारीख 15 अप्रैल है. आवेदन करने से पहले एक बार नोटिफिकेशन जरूर पढ़ लें.