BPSSC Sub Inspector SI Prohibition Recruitment 2024 Apply Online: सरकारी नौकरी की तैयारी करने वालों के लिए खुशखबरी है. दरअसल, बिहार पुलिस सब इंस्पेक्टर SI प्रोहिबिशन भर्ती 2025 के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है. उम्मीदवार इस 27 फरवरी 2025 से ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे.
आयोग ने सोमवार 24 फरवरी को इस संबंध में नोटिफिकेशन जारी किया है. उम्मीदवार BPSSC की आधिकारिक वेबसाइट bpssc.bihar.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकेंगे. बता दें, आवेदन प्रक्रिया पूरी तरह से ऑनलाइन ही होगी. जारी विज्ञापन के मुताबिक, कुल 28 पद भरे जाएंगे.
इस लिंक से सीधे देखें नोटिफिकेशन
आवेदन की महत्वपूर्ण तारीख
बिहार पुलिस सब इंस्पेक्टर SI प्रोहिबिशन भर्ती 2025 के लिए ऑनलाइन आवेदन की शुरुआत 27 फरवरी 2025 से शुरू हो जाएगी. उम्मीदवार 27 मार्च 2025 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. इसके साथ ही ऑनलाइन भुगतान करने की अंतिम तिथि भी 27 मार्च 2025 ही है. अभी तक की जानकारी के मुताबिक, परीक्षा की तारीख का ऐलान अभी नहीं हुआ है.
कितनी जमा करनी होगी आवेदन फीस
बिहार पुलिस सब इंस्पेक्टर SI प्रोहिबिशन भर्ती 2025 के लिए आवेदन शुल्क सामान्य / ओबीसी/ ईडब्ल्यूएस / दूसरे राज्यों के उम्मीदवारों के लिए 700 रुपये रखी गई है. वहीं, एससी / एसटी वर्ग के लिए 400 रुपये और महिला उम्मीदवारों के लिए (बिहार राज्य की) 400 रुपये रखी गई है.
अधिकारी वेबसाइट पर जाकर करें आवेदन
बिहार पुलिस सब इंस्पेक्टर SI प्रोहिबिशन भर्ती 2025 के लिए ऑनलाइन आवेदन के लिए लिंक 27 फरवरी 2025 को एक्टिव किया जाएगा. उम्मीदवार तब तक BPSSC की आधिकारिक वेबसाइट bpssc.bihar.gov.in पर नियमित लॉगिन जरूर करें.
उम्मीदवार की कितनी होनी चाहिए उम्र
बिहार पुलिस सब इंस्पेक्टर SI प्रोहिबिशन भर्ती 2025 के लिए न्यूनतम उम्र 20 साल होनी चाहिए। इसके साथ ही उम्मीदवार की अधिकतम उम्र 37 (पुरुषों के लिए) साल रखी गई है. वहीं, अधिकतम उम्र महिलाओं के लिए 40 साल तय की गई है. जारी विज्ञापन के मुताबिक, चयनित उम्मीदवारों को लेवल 6 के तहत वेतन दिया जाएगा.