बिहार लोक सेवा आयोग ने गुरुवार को बीपीएससी 70वीं प्रीलिम्स का रिजल्ट घोषित कर दिया है. परीक्षा के परिणाम bpsc.bihar.gov.in पर देख सकते हैं. प्रीलिम्स में 328990 अभियार्थियों ने एग्जाम दिया था. इसमें कुल 21581 पास हुई हैं.
अभ्यर्थीगण एकीकृत 70वीं सयुक्त (प्रारंभिक) प्रतियोगिता परीक्षा का परीक्षाफल आयोग की आधिकारिक वेबसाइट https://bpsc.bihar.gov.in पर देख सकते हैं. आयोग ने पीटी परीक्षा रद्द करने की मांग के बीच परिणाम घोषित कर दिया है. पीटी परीक्षा के बाद से हजारों छात्र धांधली का आरोप लगाते हुए प्रदर्शन कर रहे हैं.
एकीकृत 70वीं संयुक्त (प्रा.) प्रतियोगिता परीक्षा का परिणाम घोषित।
— Bihar Public Service Commission (@BPSCOffice) January 23, 2025
अभ्यर्थीगण एकीकृत 70वीं सयुक्त (प्रारंभिक) प्रतियोगिता परीक्षा का परीक्षाफल आयोग की आधिकारिक वेबसाइट https://t.co/CNsN1JCazr पर 1 घंटे के उपरांत देख सकते हैं।#BPSC #BPSC70th #BPSC70thPreResult #Resut pic.twitter.com/XWEqIRvXjp
अभ्यर्थियों ने आरोप लगाया था कि पटना के बापू एग्जाम सेंटर पर छात्रों को पेपर देरी से मिले थे और पेपर की सील पहले से खुली हुई थी. पेपर लीक के चलते एग्जाम रद्द होना चाहिए. आयोग ने सेंटर का परीक्षा रद्द कर के सिर्फ बापू एग्जाम सेंटर की परीक्षा रद्द कर 4 जनवरी को फिर से आयोजित किया था.
पटना हाईकोर्ट में परीक्षा को रद्द करने को लेकर एक याचिका दायर की गई थी, जिस पर अगली सुनवाई 31 जनवरी 2025 को होनी है. 70वीं बिहार लोक सेवा आयोग संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा (सीसीई) प्रारंभिक परीक्षा 13 दिसंबर, 2024 हुआ था. परीक्षा के लिए लगभग 5.76 लाख उम्मीदवार उपस्थित हुए थे.