menu-icon
India Daily

BPSC 69th Result: बीपीएससी 69वीं का फाइनल रिजल्ट हुआ घोषित, जानें कहां देखें

बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने अपनी 69वीं संयुक्त परीक्षा का फाइनल रिजल्ट घोषित कर दिया है. इस परीक्षा के परिणामों के बाद कुल 475 अभ्यर्थी राज्य सरकार के अफसर बने हैं.

auth-image
Edited By: Priya Singh
bpsc
Courtesy: x

बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने अपनी 69वीं संयुक्त परीक्षा का फाइनल रिजल्ट घोषित कर दिया है. इस परीक्षा के परिणामों के बाद कुल 475 अभ्यर्थी राज्य सरकार के अफसर बने हैं. जो छात्र इस परीक्षा में शामिल हुए थे, वे अब आधिकारिक वेबसाइट [bpsc.bih.nic.in] http://bpsc.bih.nic.in पर जाकर अपने नतीजे चेक कर सकते हैं. इसके अलावा, उम्मीदवार नीचे दिए गए स्टेप्स की मदद से भी अपने रिजल्ट्स तक पहुंच सकते हैं.

इस बार की परीक्षा में टॉप करने वाले उम्मीदवारों में सबसे पहला नाम उज्जवल कुमार उपकार का है. उज्जवल ने अपनी मेहनत और समर्पण से परीक्षा में शीर्ष स्थान प्राप्त किया है. इसके बाद सर्वेश कुमार, शिवम तिवारी, पवन कुमार, विनीत आनंद, क्रांति कुमारी, संदीप कुमार सिंह, राजन भारती, चंदन कुमार और नीरज कुमार जैसे उम्मीदवारों ने भी शानदार प्रदर्शन करते हुए शीर्ष स्थानों पर अपनी जगह बनाई है.

रिजल्ट हुआ जारी

इस परीक्षा के परिणामों का इंतजार कई महीनों से किया जा रहा था और अब उम्मीदवारों के लिए यह राहत की खबर है. इस परीक्षा के जरिए राज्य सरकार में प्रशासनिक पदों के लिए चयन किया जाता है, और अब ये अभ्यर्थी बिहार राज्य के विभिन्न विभागों में अपनी सेवाएं देंगे.

रिजल्ट चेक करने के स्टेप्स

अगर आप भी अपने रिजल्ट को चेक करना चाहते हैं, तो नीचे दिए गए स्टेप्स का पालन करें:

1. सबसे पहले BPSC की आधिकारिक वेबसाइट (http://bpsc.bih.nic.in) पर जाएं.
2. वहां आपको '69वीं संयुक्त परीक्षा का फाइनल रिजल्ट' वाले लिंक पर क्लिक करना है.
3. अब रिजल्ट पीडीएफ फाइल खुलेगी, जिसमें टॉपर्स और चयनित उम्मीदवारों के नाम होंगे.
4. आप अपनी रैंक और नाम की जांच करने के लिए फाइल को स्क्रॉल कर सकते हैं या फिर कंट्रोल+F दबाकर नाम खोज सकते हैं.

परीक्षा में सफलता पाने वाले उम्मीदवारों के लिए बधाई

बिहार लोक सेवा आयोग की 69वीं संयुक्त परीक्षा में सफलता पाने वाले सभी उम्मीदवारों को हमारी ओर से हार्दिक बधाई. यह सफलता उनकी कठिन मेहनत, समर्पण और कड़ी मेहनत का परिणाम है. अब वे बिहार राज्य सरकार के अफसर बनकर प्रशासनिक कार्यों में योगदान देंगे.