Bank Of India में बनिए ऑफिसर, ये रही भर्ती से जुड़ी डिटेल
BOI Officer Recruitment 2024: बैंक ऑफ इंडिया ने विभिन्न पदों के लिए वैकेंसी निकाली है. बैंक की वेबसाइट पर जाकर इन पदों पर आवेदन किया जा सकता है.
BOI Officer Recruitment 2024: सरकारी बैंक में नौकरी पाने का सपना देख रहे अभ्यर्थियों के लिए बैंक ऑफ इंडिया ने ऑफिसर के पदों पर कई भर्तियां निकाली है. योग्य अभ्यार्थी बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
इस वैकेंसी के जरिए बैंक ऑफिसर समेत पे स्केल 4 लेवल तक की भर्तियां करेगा. इन पदों पर के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया की शुरुआत बीते 27 मार्च से ही शुरू हो चुकी है.
अगर आप बैंकिंग सेक्टर में जॉब करना चाहते हैं तो इन पदों पर आवेदन कर सकते हैं. रजिस्ट्रेशन करने की अंतिम तारीख 10 अप्रैल है. इससे पहले आफ अप्लाई कर सकते हैं.
कुल कितनी वैकेंसी
बैंक ने कुल 143 पदों के लिए भर्तियां निकाली है. अलग-अलग पदों के लिए योग्यता अलग-अलग हो सकती है. अभ्यार्थियों को ये सलाह दी जाती है कि ऑनलाइन आवेदन करने से पहले एक बार बैंक की वेबसाइट पर जाकर नोटिफिकेशन जरूर पढ़ें.
बैंक ऑफ इंडिया में निकली इस वैकेंसी के लिए एसटी, एससी व दिव्यांग अभ्यर्थियों के लिए आवेदन शुल्क 175 रुपये हैं. वहीं, जनरल और अन्य वर्ग के लिए आवेदन शुल्क 850 रुपये है. आवेदन फीस मास्टर कार्ड/वीजा कार्ड/रुपे कार्ड/डेबिट कार्ड/इंटरनेट बैंकिंग/ या फिर यूपीआई के जरिए किया जा सकता है. किन-किन पदों पर वैकेंसी निकली है, किन पदों के लिए क्या योग्यता मांगी गई है, किस पद के लिए कितनी पे स्केल है, किस वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए आयु सीमा कितनी मांगी गई है इसकी जानकारी के लिए आप नोटिफिकेशन जरूर पढ़े. नोटिफिकेशन में दी गई जानकारी को ध्यान से पढ़ने के बाद ही आवेदन करें
ये है चयन प्रक्रिया
इन पदों पद चयन प्रक्रिया लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा. लिखित परीक्षा में अंग्रेजी भाषा का पेपर क्वालीफाइंग नेचर का होगा. यानी अंग्रेजी के पेपर में आपका पास होना जरूरी है. अगर आप अंग्रेजी में फेल होते हैं और बाकी सब्जेक्ट में अच्छे नंबर है तो भी आप फेल ही माने जाएंगे.
इस भर्ती के संबंध में बैंक द्वारा निकाली गई नोटिफिकेशन पढ़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें- https://bankofindia.co.in/documents/d/guest/finalnotice_gbo-splofficers_project_2023-24-1. अधिक जानकारी के लिए आप बैंक के करियर पेज (https://bankofindia.co.in/career/recruitment-notice) पर जा सकते हैं.