menu-icon
India Daily

Bihar Home Guard Admit Card 2025: बिहार होमगार्ड ऑनलाइन एडमिट कार्ड का ऐलान, ऐसे करें डाउनलोड

होमगार्ड पदों पर भर्ती के लिए एडमिट कार्ड को जारी कर दिया है. आधिकारिक वेबसाइट onlinebhg.bihar.gov.in के माध्यम से अपने बिहार होम गार्ड एडमिट कार्ड 2025 की जांच और डाउनलोड कर सकेंगे. आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार, भोजपुर, मुंगेर, लखीसराय, दरभंगा और पूर्णिया जिलों के अभ्यर्थियों के लिए एडमिट कार्ड जारी किए जाएंगे. 

auth-image
Edited By: Reepu Kumari
Bihar Home Guard Admit Card 2025 out
Courtesy: Pinterest

Bihar Home Guard Admit Card 2025: बिहार होम गार्ड और अग्निशमन सेवा विभाग आज 24 अप्रैल, 2025 को होमगार्ड पदों पर भर्ती के लिए शारीरिक दक्षता परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं. जिन उम्मीदवारों ने परीक्षा के लिए पंजीकरण किया है उनके लिए अहम है. आधिकारिक वेबसाइट onlinebhg.bihar.gov.in के माध्यम से अपने बिहार होम गार्ड एडमिट कार्ड 2025 की जांच और डाउनलोड कर सकते हैं.

आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार, भोजपुर, मुंगेर, लखीसराय, दरभंगा और पूर्णिया जिलों के अभ्यर्थियों के लिए एडमिट कार्ड जारी किए जाएंगे. अन्य जिलों के अभ्यर्थियों के लिए एडमिट कार्ड और शारीरिक दक्षता परीक्षा से संबंधित जानकारी वेबसाइट पर यथासमय उपलब्ध करा दी जाएगी.

Bihar Home Guard Admit Card 2025: कैसे डाउनलोड करें?

चरण 1: आधिकारिक वेबसाइट onlinebhg.bihar.gov.in पर जाएं.

चरण 2: होमपेज पर, अपनी पंजीकरण आईडी और पासवर्ड का उपयोग करके लॉगिन करें.

चरण 3: नए खुले पेज पर, बिहार होम गार्ड एडमिट कार्ड 2025 के लिंक पर क्लिक करें.

चरण 4: आपका हॉल टिकट स्क्रीन पर दिखाई देगा, इसे डाउनलोड करें.

चरण 5: परीक्षा के दिन के लिए एडमिट कार्ड का प्रिंटआउट लें.

Bihar Home Guard Admit Card 2025: पीईटी परीक्षा  

शारीरिक स्वास्थ्य/दक्षता परीक्षण निम्नलिखित क्रम में आयोजित किया जाएगा:

बिहार होम गार्ड एडमिट कार्ड 2025: उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट - onlinebhg.bihar.gov.in से हॉल टिकट डाउनलोड कर सकते हैं.

(क) पहला चरण दौड़ का होगा, जो बायोमेट्रिक पंजीकरण और सत्यापन के बाद आयोजित किया जाएगा. जो अभ्यर्थी निर्धारित समय के भीतर दौड़ पूरी करने में विफल रहेंगे, उन्हें अयोग्य घोषित कर दिया जाएगा और आगे की परीक्षा में भाग लेने की अनुमति नहीं दी जाएगी.

(ख) दौड़ पूरी करने वाले अभ्यर्थियों की ऊंचाई और छाती का माप लिया जाएगा.

जो अभ्यर्थी ऊंचाई और छाती के लिए निर्धारित मानदंडों को पूरा नहीं करेंगे, उन्हें अयोग्य घोषित कर दिया जाएगा तथा उन्हें आगे की परीक्षाओं जैसे ऊंची कूद, लंबी कूद या गोला फेंक में भाग लेने की अनुमति नहीं दी जाएगी.

(ग) ऊंची कूद, लंबी कूद और गोला फेंक जैसी स्पर्धाओं में प्रत्येक अभ्यर्थी को प्रत्येक स्पर्धा में तीन प्रयास दिए जाएंगे. अभ्यर्थियों को तीनों स्पर्धाओं में अलग-अलग प्रयास करना होगा.

(घ) यदि कोई अभ्यर्थी निर्धारित तिथि एवं समय पर शारीरिक परीक्षण के लिए उपस्थित होने में असफल रहता है तो किसी भी परिस्थिति में उसे दूसरा अवसर नहीं दिया जाएगा.