IPL 2025

Bihar Civil Court Clerk PT Result: बिहार सिविल कोर्ट ने क्लर्क भर्ती के लिए जारी किए प्रारंभिक परीक्षा के नतीजे, 42,397 उम्मीदवार हुए क्वालिफाई

बिहार सिविल कोर्ट ने क्लर्क भर्ती के लिए प्रारंभिक परीक्षा (पीटी) के परिणाम आज घोषित कर दिए हैं. इस परीक्षा में सफल होने वाले 42,397 अभ्यर्थी अब अगले चरण यानी लिखित परीक्षा में हिस्सा लेंगे.  

Imran Khan claims
x

Bihar Civil Court Clerk PT Result: बिहार सिविल कोर्ट ने क्लर्क भर्ती के लिए प्रारंभिक परीक्षा (पीटी) के परिणाम आज घोषित कर दिए हैं. इस परीक्षा में सफल होने वाले 42,397 अभ्यर्थी अब अगले चरण यानी लिखित परीक्षा में हिस्सा लेंगे.  

यह परिणाम 'केंद्रीकृत चयन एवं नियुक्ति समिति' के प्रस्ताव को माननीय न्यायालय द्वारा 5 अप्रैल, 2025 को स्वीकृति मिलने के बाद जारी किए गए. 

इस लिंक से सीधे डाउनलोड करें pdf

बिहार सिविल कोर्ट क्लर्क पीटी परिणाम: कैसे चेक करें?
 

  1. बिहार सिविल कोर्ट की आधिकारिक वेबसाइट patnahighcourt.gov.in पर जाएं.  
  2. होमपेज पर "नवीनतम अपडेट" या "भर्ती" सेक्शन में जाएं.  
  3. "क्लर्क लिखित परीक्षा के लिए योग्य उम्मीदवारों की सूची" या "बिहार सिविल कोर्ट क्लर्क पीटी परिणाम 2024" लिंक पर क्लिक करें.
  4. पीडीएफ डाउनलोड करें और उसमें अपना रोल नंबर खोजें.

परीक्षा के दौरान दिशा-निर्देशों का उल्लंघन करने के कारण 2,374 अभ्यर्थियों की ओएमआर शीट अमान्य कर दी गई, जिसके चलते उन्हें अयोग्य घोषित किया गया. अगले चरण की लिखित परीक्षा पटना में आयोजित होगी, जिसकी तारीख जल्द ही आधिकारिक वेबसाइट पर घोषित की जाएगी. अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि वे नवीनतम अपडेट के लिए patnahighcourt.gov.in पर नजर रखें.

India Daily