BHEL Recruitment 2025: अगर आप सरकारी नौकरी की तलाश में हैं, तो आपके लिए शानदार मौका है. भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (BHEL) ने इंजीनियर ट्रेनी (Engineer Trainee) और सुपरवाइजर ट्रेनी (Supervisor Trainee) के पदों पर बंपर भर्ती निकाली है.
इच्छुक उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे जल्द से जल्द आवेदन कर लें, क्योंकि आवेदन की अंतिम तिथि 28 फरवरी 2025 है.
रिक्त पदों का विवरण
BHEL द्वारा जारी भर्ती अधिसूचना के अनुसार, कुल 400 पदों पर भर्तियां की जाएंगी। पदों का विवरण इस प्रकार है:
1. इंजीनियर ट्रेनी (ET) – 150 पद
विभाग पदों की संख्या
मैकेनिकल 70
इलेक्ट्रिकल 25
सिविल 25
इलेक्ट्रॉनिक्स 20
मेटलर्जी 5
केमिकल 5
2. सुपरवाइजर ट्रेनी (ST) – 250 पद
विभाग पदों की संख्या
मैकेनिकल 140
इलेक्ट्रिकल 55
सिविल 35
इलेक्ट्रॉनिक्स 20
योग्यता एवं पात्रता मानदंड
इंजीनियर ट्रेनी (ET): उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से बी.ई. या बी.टेक की डिग्री होनी चाहिए.
सुपरवाइजर ट्रेनी (ST): उम्मीदवार के पास इंजीनियरिंग में डिप्लोमा होना आवश्यक है.
आवेदन शुल्क
सामान्य / OBC / EWS उम्मीदवारों के लिए: ₹1072/-
SC / ST / PwBD / भूतपूर्व सैनिकों के लिए: ₹472/-
सैलरी और वेतनमान
इंजीनियर ट्रेनी (ET): ₹50,000 – ₹1,80,000 प्रति माह
सुपरवाइजर ट्रेनी (ST): ₹32,000 – ₹1,20,000 प्रति माह
कैसे करें आवेदन?
BHEL की यह भर्ती इंजीनियरिंग ग्रेजुएट्स और डिप्लोमा होल्डर्स के लिए एक शानदार अवसर है. सरकारी क्षेत्र में उच्च वेतनमान और शानदार करियर ग्रोथ चाहने वाले उम्मीदवार 28 फरवरी 2025 से पहले आवेदन अवश्य करें.