menu-icon
India Daily

BECIL Job: इस विभाग में इन पदों पर निकली भर्ती, 4 मार्च तक कर सकते हैं आवेदन

BECIL Job: अगर आपको मीडिया क्षेत्र में काम करने का कम से कम एक साल का अनुभव है तो आप ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. आवेदन करने की अंतिम तारीख 4 मार्च है. शार्टलिस्ट किए गए कैंडिडेट को कॉल या ईमेल के माध्यम से सूचित किया जाएगा.

auth-image
Edited By: India Daily Live
BECIL Job

BECIL Job: ब्रॉडकास्ट इंजीनियरिंग कंसल्टेंट्स इंडिया लिमिटेड (BECIL) में  मॉनिटर के पदों पर भर्ती निकली है. आवेदन की प्रक्रिया चालू है. अगर आप अप्लाई करना चाहते हैं तो 4 मार्च से पहले आवेदन कर दें. क्योंकि आवेदन करने की अंतिम तारीख 4 मार्च है. सरकारी नौकरी की चाह रखने वाले युवाओं के लिए ब्रॉडकास्ट इंजीनियरिंग कंसल्टेंट्स इंडिया लिमिटेड में नौकरी पाने का सुनहरा मौका है.

आवदेक becil.com पर जाकर मॉनिटर के पदों पर निकली वैकेंसी के लिए अप्लाई कर सकता है. मॉनिटर के कुल 44 पदों पर वैकेंसी निकली है.

क्या होनी चाहिए योग्यता

इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार के पास स्नातक की डिग्री होनी चाहिए. इसके साथ आवेदक को कम्प्यूटर का ज्ञान भी होना चाहिए. इसके अलावा कैंडिडेट को मीडिया इंडस्ट्री में कम से कम एक वर्ष का अनुभव होना चाहिए. मीडिया क्षेत्र में काम करे युवाओं को प्राथमिकता दी जाएगी. अगर आपने अपना ग्रेजुएशन जर्नलिजम में किया है तो आपके सफल होने की संभावना अधिक हो जाएगी.

आवेदन फीस

ब्रॉडकास्ट इंजीनियरिंग कंसल्टेंट्स इंडियन लिमिटेड (Broadcast Engineering Consultants Indian) में 44 पदो पर निकली वैकैंसी में जनरल, ओबीसी, एक्स कैंडीडेट और महिला उम्मीदवार के लिए आवदेन फीस 885 रुपये है. वहीं, एससी, एसटी और EWS के लिए आवेदन फीस 531 रुपये है.

ऐसे करें आवेदन

अगर आप इन पदों पर आवेदन करना चाहते हैं तो आपको  ब्रॉडकास्ट इंजीनियरिंग कंसल्टेंट्स इंडियन लिमिटेड की वेबसाइट www.becil.com पर जाना होगा. इसके बाद आपको करियर पेज पर क्लिक करना होगा. करियर पेज पर जाने के बाद आपको रजिस्ट्रेशन करना होगा. रजिस्ट्रेशन करने के बाद आपको आवेदन करना होगा. मांगी गई जानकारी भरने के बाद आवेदन फीस भरें. आवेदन पूरा करने के बाद उसका प्रिंट आउट जरूर निकाल लें. आवेदक आवेदन करने से पहले एक बार नोटिफिकेशन जरूर पढ़ लें.