menu-icon
India Daily

बैंक अधिकारी से लेकर जूनियर एग्जिक्यूटिव तक, अगले हफ्ते इन सरकारी नौकरियों में आवेदन करने का सुनहरा मौका

सरकारी नौकरी पाने के इच्छुक लोगों के लिए विभिन्न विभागों में भर्ती निकली है. इच्छुक व पात्र उम्मीदवार सोमवार से इन पदों पर आवेदन कर सकते हैं.

auth-image
Edited By: India Daily Live
job news

लंबे समय से सरकारी नौकरी की तैयारी में लगे लोगों के लिए आने वाला हफ्ता सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा मौका लेकर आ रहा है. देश के कई सरकारी विभागों में सरकारी भर्ती निकली है. आवेदन प्रक्रिया सोमवार से शुरू हो रही है. इच्छुक और पात्र उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं. आइए जानते हैं कि इस हफ्ते आप किन सरकारी पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं...

AAI में जूनियर एग्जिक्यूटिव के 490 पदों पर भर्ती

एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (AAI) ने भारत में अपनी विभिन्न ब्रांचों में जूनियर एग्जिक्यूटिव के पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन मांगे हैं. इन पदों पर आवेदन के लिए इच्छु क उम्मीदवार AAI की आधिकारिक वेबसाइट aai.aero पर जाक आवेदन कर सकते हैं. आवेदन करने की अंतिम तारीख 1 मार्च 2024 है. इस भर्ती प्रक्रिया के जरिए जूनियर एग्जिक्यूटिव के 490 पदों को भरा जाएगा. चयनित उम्मीदवारों को 40 हजार से 1 लाख 50 हजार के बीच वेतनमान मिलने की उम्मीद है.

BOI में 143 पदों पर निकली भर्ती
बैंक ऑफ इंडिया ने 143 अधिकारी पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया है. इच्छुक उम्मीदवार बैंक की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं. आवेदन की अंतिम तिथि 10 अप्रैल है. 

BPSC ने 46,000 पदों पर निकाली बंपर भर्ती
बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने हेड मास्टर और हेड टीचरों के 46,000 से ज्यादा पदों पर आवेदन की अंतिम तिथि को बढ़ा दिया है. अब आप 11 अप्रैल तक इन पदों पर आवेदन कर सकते हैं.

ओडिशा SSC CGL में 586 पदों पर निकली भर्ती
ओडिशा कर्मचारी चयन आयोग (OSSC) में संयुक्त स्नातक स्तर (CGL) विभिन्न ग्रुप बी और ग्रुप सी पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया शुरू हो गई है. इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट ossc.gow.in पर जाकर 2 मई तक आवेदन कर सकते हैं.