menu-icon
India Daily

AP Police Constable का एडमिट कार्ड हुआ रिलीज, एक क्लिक में यहां से सीधा करें डाउनलोड

AP Police Constable 2024 Admit Card Released: आंध्र प्रदेश कांस्टेबल पुलिस भर्ती 2024 के पीईटी पीएमटी परीक्षा का एडमिट कार्ड रिलीज हो चुका है. आइए जानते हैं कि किस तरह से आप सीधा इसका एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.

auth-image
Edited By: Gyanendra Tiwari
AP Police Constable 2024 Admit Card Released check here
Courtesy: Social Media

AP Police Constable 2024 Admit Card Released: आंध्र प्रदेश राज्य स्तर पुलिस भर्ती बोर्ड (SLPRB) ने SCT पुलिस कांस्टेबल (सिविल) और SCT पुलिस कांस्टेबल (APSP) (पुरुष) के लिए फिजिकल एफिसिएंसी टेस्ट (PET) और फिजिकल मापदंड टेस्ट (PMT) के एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं.  जिन उम्मीदवारों ने इन पदों के लिए आवेदन किया था, वे आधिकारिक वेबसाइट से अपने एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.

आंध्र प्रदेश पुलिस कांस्टेबल भर्ती  के तहत कुल 6100 पदों के लिए आवेदन मांगे गए थे. इनमें 3580 पद सिविल पुलिस कांस्टेबल (पुरुष और महिला) के लिए और 2520 पद APSP पुलिस कांस्टेबल (पुरुष) के लिए हैं. उम्मीदवारों को यह सुनिश्चित करना होगा कि वे निर्धारित शारीरिक मापदंडों और दक्षता परीक्षणों में सफल हों, ताकि भर्ती प्रक्रिया में उनका चयन हो सके.

AP Police Constable 2024 का एडमिट कार्ड कैसे करें डाउनलोड

  1. AP पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा के एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों नीचे दिए गए तरीके को फॉलो करके डाउनलोड कर सकते हैं 
  2. सबसे पहले उम्मीदवार को  आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं: सबसे पहले, उम्मीदवारों को slprb.ap.gov.in पर जाना होगा.
  3. इसके बाद  वेबसाइट के होमपेज पर आपको एडमिट कार्ड लिंक मिलेगा. उस पर क्लिक करें.
  4. अब आपके सामने एक नया पेज ओपन होकर आएगा.  उम्मीदवारों को अपनी पंजीकरण संख्या और अन्य आवश्यक विवरण भरने होंगे.
  5. जानकारी सबमिट करें: सभी जानकारी भरने के बाद सबमिट करें.
  6. एडमिट कार्ड डाउनलोड करें: सफल सबमिट के बाद, आपका एडमिट कार्ड स्क्रीन पर दिखाई देगा. इसे डाउनलोड कर लें.

आंध्र प्रदेश पुलिस कांस्टेबल भर्ती प्रक्रिया में फिजिकल एफिसिएंसी टेस्ट (PET) और फिजिकल मापदंड टेस्ट (PMT) महत्वपूर्ण होते हैं. इसलिए, उम्मीदवारों को इन परीक्षणों के लिए पहले से ही शारीरिक रूप से तैयार होना चाहिए. एडमिट कार्ड में परीक्षा स्थल और समय से संबंधित सभी जानकारी दी जाएगी, इसलिए उम्मीदवारों को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि वे समय से पहले परीक्षा स्थल पर पहुंच जाएं.