AP Police Constable 2024 Admit Card Released: आंध्र प्रदेश राज्य स्तर पुलिस भर्ती बोर्ड (SLPRB) ने SCT पुलिस कांस्टेबल (सिविल) और SCT पुलिस कांस्टेबल (APSP) (पुरुष) के लिए फिजिकल एफिसिएंसी टेस्ट (PET) और फिजिकल मापदंड टेस्ट (PMT) के एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं. जिन उम्मीदवारों ने इन पदों के लिए आवेदन किया था, वे आधिकारिक वेबसाइट से अपने एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.
आंध्र प्रदेश पुलिस कांस्टेबल भर्ती के तहत कुल 6100 पदों के लिए आवेदन मांगे गए थे. इनमें 3580 पद सिविल पुलिस कांस्टेबल (पुरुष और महिला) के लिए और 2520 पद APSP पुलिस कांस्टेबल (पुरुष) के लिए हैं. उम्मीदवारों को यह सुनिश्चित करना होगा कि वे निर्धारित शारीरिक मापदंडों और दक्षता परीक्षणों में सफल हों, ताकि भर्ती प्रक्रिया में उनका चयन हो सके.
आंध्र प्रदेश पुलिस कांस्टेबल भर्ती प्रक्रिया में फिजिकल एफिसिएंसी टेस्ट (PET) और फिजिकल मापदंड टेस्ट (PMT) महत्वपूर्ण होते हैं. इसलिए, उम्मीदवारों को इन परीक्षणों के लिए पहले से ही शारीरिक रूप से तैयार होना चाहिए. एडमिट कार्ड में परीक्षा स्थल और समय से संबंधित सभी जानकारी दी जाएगी, इसलिए उम्मीदवारों को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि वे समय से पहले परीक्षा स्थल पर पहुंच जाएं.