menu-icon
India Daily

IIMS INICET Result 2024: जनवरी INI CET का परिणाम जारी, ऐसे देखें

अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) ने 10 नवंबर 2024 को आयोजित राष्ट्रीय महत्व के संस्थान संयुक्त प्रवेश परीक्षा (INI-CET) के जनवरी 2024 सत्र के परिणाम 16 नवंबर 2024 को घोषित कर दिए हैं. यह परीक्षा स्नातकोत्तर चिकित्सा पाठ्यक्रमों (MD/MS) में प्रवेश के लिए आयोजित की गई थी. उम्मीदवार aiimsexams.ac.in पर जाकर अपने परिणाम देख सकते हैं.

auth-image
Edited By: Reepu Kumari
NICET Results
Courtesy: Pinteres

Inicet Result 2024 Nov: अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) ने राष्ट्रीय महत्व के संस्थानों की संयुक्त प्रवेश परीक्षा (INI-CET) जनवरी 2024 सत्र के परिणाम 16 नवंबर 2024 को जारी कर दिए हैं.

जो उम्मीदवार 10 नवंबर 2024 को आयोजित परीक्षा में शामिल हुए थे, वे अपने परिणाम एम्स की आधिकारिक वेबसाइट aiimsexams.ac.in पर देख सकते हैं.

INI-CET क्या है?

INI-CET (Institute of National Importance Combined Entrance Test) एक राष्ट्रीय स्तर की प्रवेश परीक्षा है, जो भारत के प्रमुख चिकित्सा संस्थानों में स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों (MD/MS) में प्रवेश के लिए आयोजित की जाती है. इसमें एम्स नई दिल्ली और अन्य एम्स संस्थान, JIPMER पुडुचेरी, PGIMER चंडीगढ़, NIMHANS बेंगलुरु, और SCTIMST त्रिवेंद्रम शामिल हैं.

कैसे देखें अपना परिणाम?

  • AIIMS की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.
  • होमपेज पर AIIMS INICET जनवरी 2024 परिणाम लिंक पर क्लिक करें.
  • लॉगिन क्रेडेंशियल (रोल नंबर और पंजीकरण विवरण) दर्ज करें.
  • अपना परिणाम देखें और डाउनलोड करें.
  • भविष्य के लिए इसकी एक प्रति सहेज लें.

कट-ऑफ और सीट आवंटन प्रक्रिया

INI-CET 2024 में कट-ऑफ पर्सेंटाइल के आधार पर उम्मीदवारों को विभिन्न संस्थानों में सीट आवंटित की जाएगी. सीट आवंटन प्रक्रिया के चरण और अन्य विवरण आधिकारिक सूचना विवरणिका में दिए गए हैं.

महत्वपूर्ण निर्देश

उम्मीदवारों को यह सलाह दी जाती है कि वे अपने परिणाम और कट-ऑफ स्कोर की जांच के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं. सीट आवंटन प्रक्रिया और काउंसलिंग के लिए महत्वपूर्ण तिथियों का ध्यान रखें. INI-CET परीक्षा के माध्यम से चयनित उम्मीदवारों को भारत के शीर्ष चिकित्सा संस्थानों में अध्ययन का मौका मिलेगा। उम्मीदवारों को शुभकामनाएं!