menu-icon
India Daily

NORCET 8 Registration : AIIMS में नर्सिंग ऑफिसर बनने का आखिरी मौका, आज रात से पहले कर लें आवेदन, नहीं तो हो जाएगी देर

अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) नर्सिंग ऑफिसर भर्ती कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट (NORCET) 8 के लिए आवेदन विंडो आज यानी सोमवार 17 मार्च को बंद कर देगा. आपको बता दें कि आवेदन प्रक्रिया 24 फरवरी से शुरू हुई थी.

auth-image
Edited By: Garima Singh
AIIMS NORCET 8
Courtesy: x

AIIMS NORCET 8: अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) नर्सिंग ऑफिसर भर्ती कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट (NORCET) 8 के लिए आवेदन विंडो आज यानी सोमवार 17 मार्च को बंद कर देगा. आपको बता दें कि आवेदन प्रक्रिया 24 फरवरी से शुरू हुई थी. योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट aiimsexams.ac.in पर जाकर परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं.

सामान्य/ओबीसी श्रेणी के उम्मीदवारों को 3,000 रुपये का भुगतान करना होगा, जबकि ST, SC और EWS उम्मीदवारों को 2,400 रुपये का भुगतान करना होगा. दिव्यांग व्यक्तियों को छूट दी गई है.

यहां से करें आवेदन

AIIMS NORCET 8 में कितना होगी सैलरी?

चयनित उम्मीदवारों को पे बैंड-2 में रखा जाएगा, जिसमें 9,300-34,800 रुपये के बीच वेतन मिलेगा, साथ ही 4,600 रुपये का ग्रेड पे मिलेगा। ये ग्रुप-बी पद AIIMS नई दिल्ली और अन्य एम्स संस्थानों में उपलब्ध हैं.

एम्स NORCET 2025 के लिए आवश्यक योग्यता

भारतीय नर्सिंग परिषद या राज्य नर्सिंग परिषद द्वारा मान्यता प्राप्त संस्थान या विश्वविद्यालय से B.Sc (ऑनर्स) नर्सिंग/B.Sc नर्सिंग. भारतीय नर्सिंग काउंसिल या राज्य नर्सिंग काउंसिल द्वारा मान्यता प्राप्त संस्थान या विश्वविद्यालय से B.Sc (पोस्ट-सर्टिफिकेट)/पोस्ट-बेसिक B.Sc नर्सिंग और राज्य/भारतीय नर्सिंग परिषद के साथ नर्स और मिडवाइफ के रूप में पंजीकृत होना चाहिए.

भारतीय नर्सिंग परिषद या राज्य नर्सिंग परिषद द्वारा मान्यता प्राप्त संस्थान/बोर्ड या परिषद से जनरल नर्सिंग मिडवाइफरी में डिप्लोमा.  राज्य/भारतीय नर्सिंग परिषद के साथ नर्स और दाई के रूप में पंजीकरण.
आवश्यक शैक्षणिक योग्यता प्राप्त करने और रेजीडेंसी, परिणामों की घोषणा और राज्य/भारतीय नर्सिंग परिषद के साथ पंजीकरण पूरा करने के बाद कम से कम 50 बिस्तरों वाले अस्पताल में दो वर्ष का अनुभव.

AIIMS NORCET 8 के लिए क्या है आयु सीमा?

उम्मीदवारों की आयु 18 से 30 वर्ष के बीच होनी चाहिए, संस्थान/अस्पताल के नियमों के अनुसार आयु में छूट दी जाएगी। आयु की गणना अंतिम आवेदन तिथि के अनुसार की जाएगी.