Airport Authority Recruitment 2025: कई पदों पर निकली जोरदार भर्ती, सैलरी होगी एक लाख से भी ज्यादा
भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (एएआई) की इस भर्ती के तहत कई पदों पर आवेदन निकाले गए हैं. सामान्य, ओबीसी (एनसीएल), ईडब्ल्यूएस और भूतपूर्व अग्निवीर श्रेणियों के उम्मीदवारों द्वारा 1,000 रुपये का गैर-वापसी योग्य आवेदन शुल्क ऑनलाइन देना होगा. है
Airport Authority Recruitment 2025: भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (एएआई) ने पश्चिमी क्षेत्र के अंतर्गत कई पदों पर भर्ती निकाली है. जारी नेटिफिकेशन के अनुसार 206 नॉन-एग्जीक्यूटिव (वरिष्ठ सहायक और कनिष्ठ सहायक) पदों पर भर्ती की जाएगी.
जो लोग इच्छुक और योग्य हैं वो आवेदन पोर्टल खुलने के बाद आधिकारिक वेबसाइट पर जा कर अप्लाई कर सकते हैं. यहां हमने आधिकारिक वेबसाइट का पता है aai.aero/en/careers/recruitment. आपके पास अप्लाई करने के लिए 24 मार्च 2025 तक का समय है.
Airport Authority Recruitment 2025: खाली पद और संख्या
- वरिष्ठ सहायक (राजभाषा): 2
- वरिष्ठ सहायक (संचालन): 4
- वरिष्ठ सहायक (इलेक्ट्रॉनिक्स): 21
- वरिष्ठ सहायक (लेखा): 11
- कनिष्ठ सहायक (अग्निशमन सेवाएं): 168
आधिकारिक अधिसूचना में कहा गया है 'रिक्तियों की संख्या अस्थायी है और भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण के विवेकानुसार इसमें वृद्धि या कमी हो सकती है. भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण को बिना कोई नोटिस जारी किए या कोई कारण बताए, यदि आवश्यक हो तो भर्ती प्रक्रिया को संशोधित, प्रतिबंधित, परिवर्तित, विस्तारित या रद्द करने का अधिकार भी है. प्रबंधन का लिया गया फैसली ही अंतिम होगा और किसी अपील पर दोबारा विचार नहीं किया जाएगा.
Airport Authority Recruitment 2025: आयु सीमा
24 मार्च 2025 तक अभ्यर्थियों की आयु अधिकतम 30 वर्ष होनी चाहिए.
Airport Authority Recruitment 2025: वेतन
- वरिष्ठ सहायक: 36,000 रुपये - 1,10,000 रुपये
- कनिष्ठ सहायक: 31,000 रुपये - 92,000 रुपये
मूल वेतन के अलावा, चयनित उम्मीदवार विभिन्न लाभों के लिए पात्र होंगे, जिनमें महंगाई भत्ता, मूल वेतन के 35% के बराबर भत्ते, हाउस रेंट अलाउंस (HRA), अंशदायी भविष्य निधि (CPF), ग्रेच्युटी, सामाजिक सुरक्षा योजनाएं और चिकित्सा लाभ शामिल हैं. ये लाभ भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण के नियमों और विनियमों के अनुसार प्रदान किए जाते हैं.
Airport Authority Recruitment 2025: आवेदन शुल्क
- सामान्य, OBC (एनसीएल), ईडब्ल्यूएस और पहले से अग्निवीर श्रेणियों से संबंधित उम्मीदवारों द्वारा 1,000 रुपये (बैंक शुल्क, सेवा कर और GST को छोड़कर) का गैर-वापसी योग्य आवेदन शुल्क ऑनलाइन देय है. अगर आप किसी और माध्म से पेमेंट करेंगे तो उसे नहीं स्वीकार किया जाएगा.