menu-icon
India Daily

AAI Recruitment 2025: एयरपोर्ट अथॉरिटी ने 309 पदों के लिए मांगे आवेदन, मिलेगी बंपर सैलरी, यहां जानें पूरी डिटेल्स

AAI ने सरकारी नौकरी की चाह रखने वालों के लिए सुनहरा अवसर पेश किया है. AAI ने जूनियर एग्जीक्यूटिव-एयर ट्रैफिक कंट्रोल (JE ATC) के 309 पदों के लिए भर्ती नोटिफिकेशन जारी किया है.

auth-image
Edited By: Garima Singh
AAI
Courtesy: X

AAI Recruitment 2025: एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (AAI) ने सरकारी नौकरी की चाह रखने वालों के लिए सुनहरा अवसर पेश किया है. AAI ने जूनियर एग्जीक्यूटिव-एयर ट्रैफिक कंट्रोल (JE ATC) के 309 पदों के लिए भर्ती नोटिफिकेशन जारी किया है. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट aai.aero पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.

आवेदन प्रक्रिया 25 अप्रैल से शुरू होगी और 24 मई, 2025 तक चलेगी.  इस भर्ती के जरिए 309 रिक्त पदों को भरा जाएगा. यदि आप AAI में नौकरी पाने की इच्छा रखते हैं, तो नीचे दी गई जानकारी को ध्यान से पढ़ें और आवेदन करें. 

AAI भर्ती 2025: योग्यता मानदंड

इस भर्ती के लिए उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से B.Sc (भौतिकी और गणित के साथ) या B.E./B.Tech की डिग्री होनी चाहिए. केवल ऐसे उम्मीदवार ही इन पदों के लिए आवेदन करने के पात्र होंगे. 

कितनी होनी चाहिए उम्मीदवार की आयु?

AAI की इस भर्ती में आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की अधिकतम आयु 27 वर्ष होनी चाहिए.  हालांकि, आरक्षित वर्गों (SC/ST/OBC/PwBD) को भारत सरकार के नियमों के अनुसार आयु में छूट दी जाएगी. 

कितना लगेगा आवेदन शुल्क?

सामान्य/OBC/EWS उम्मीदवारों के लिए: 1,000 रुपये (GST सहित)

SC/ST/PwBD/महिला/AAI अप्रेंटिस उम्मीदवारों के लिए: शून्य

शुल्क का भुगतान ऑनलाइन मोड के माध्यम से करना होगा. 

AAI में चयन प्रक्रिया

ऑनलाइन लिखित परीक्षा

दस्तावेज सत्यापन

वॉइस टेस्ट

मेडिकल परीक्षण 

आवेदन कैसे करें?

AAI की आधिकारिक वेबसाइट aai.aero पर जाएं.

"Careers" सेक्शन में जाकर JE ATC 2025 भर्ती लिंक पर क्लिक करें.

पंजीकरण करें और आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें.

आवेदन शुल्क का भुगतान करें और फॉर्म सबमिट करें.

फॉर्म का प्रिंटआउट डाउनलोड कर भविष्य के लिए सुरक्षित रखें.