menu-icon
India Daily

BTech कंप्यूटर साइंस छोड़, इंजीनियरिंग ब्रांच में करें ये कोर्स, मिलेगा शानदार सैलरी पैकेज!

Engineering Courses: आमतौर पर ज्यादातर बच्चे इंजीनियरिंग ब्रांच में बीटेक इन कंप्यूटर साइंस का कोर्स अपने करियर के लिए चुनते हैं. लेकिन क्या आपको पता है  बीटेक इन कंप्यूटर साइंस के अलावा भी कई ऐसे कोर्स हैं जहां प्लेसमेंट के दौरान अच्छा सैलरी पैकेज मिल सकता है. 

auth-image
Edited By: India Daily Live
Top Engineering Courses
Courtesy: Freepik

Top Engineering Courses: आज के दौर में कई छात्र अच्छे फ्यूचर के लिए  12वीं के बाद इंजीनियरिंग ब्रांच चुनने का फैसला लेते हैं. आमतौर पर ज्यादातर बच्चे बीटेक इन कंप्यूटर साइंस का कोर्स अपने करियर के लिए चुनते हैं. लेकिन क्या आपको पता है  बीटेक इन कंप्यूटर साइंस के अलावा भी कई ऐसे कोर्स हैं जहां प्लेसमेंट के दौरान अच्छा सैलरी पैकेज मिल सकता है. 

खासतौर पर तकनीकी, डाटा और एडवांस्ड इंजीनियरिंग के फील्ड में में विशेषज्ञता प्राप्त करने वाले छात्रों के लिए ये अवसर बेहद लाभकारी साबित हो सकते हैं. आइए जानते हैं इन खास कोर्स के बारे में जिसकी मदद से आप अच्छा सैलरी पैकेज पा सकते हैं. 

बीटेक इन आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस ऐंड मशीन लर्निंग 

AI और ML वर्तमान में तकनीकी क्षेत्र की सबसे तेजी से विकसित होता कोर्स है. कंपनियों को इन क्षेत्रों के लोगों की जरूरत है जिसके चलते वे आकर्षक सैलरी पैकेज पेश कर रही हैं. सैलरी की बात करें तो एक AI या ML इंजीनियर को 15 से 25 लाख रुपये सालाना मिलते हैं. जबकि कुछ प्रमुख कंपनियों में यह पैकेज 40 से 50 लाख रुपये तक भी पहुंच सकता है. इस कोर्स को करके आप  Machine Learning Engineer, AI Research Scientist, और Data Scientist में करियर बना सकते हैं. 

बीटेक इन डाटा साइंस

Data Science एक और तेजी से उभरता हुआ क्षेत्र है. इस फील्ड में Data Scientists की मांग हर इंडस्ट्री में बढ़ रही है. इस फील्ड में इंजीनियरों को 15 से 30 लाख रुपये का सालाना पैकेज मिलता है. वहीं बड़ी कंपनियां 40 से 50 लाख रुपये तक का पैकेज दें सकती हैं. . यह कोर्स करके आप Data Scientist, Data Engineer और Big Data Analyst के तौर पर नौकरी कर सकते हैं.

बीटेक इन रोबोटिक्स इंजीनियरिंग

रोबोटिक्स इंजीनियरिंग विशेष रूप से मैन्युफैक्चरिंग और ऑटोमेशन में तेजी से बढ़ रहा है. रोबोटिक्स इंजीनियर्स की सालाना सैलरी 18 से 25 लाख रुपये हो सकती है और इंटरनेशनल लेवल सैलरी ज्यादा होती है. 

बीटेक इन साइबर सिक्योरिटी

बढ़ते साइबर हमलों के कारण साइबर सिक्योरिटी एक्सपर्ट्स की आवश्यकता बढ़ गई है. इस क्षेत्र में इंजीनियरों को औसतन 15 से 20 लाख रुपये प्रति वर्ष का पैकेज मिलता है, और कुछ कंपनियों में यह पैकेज 40 लाख रुपये से भी अधिक हो सकता है.