menu-icon
India Daily

जेलेंस्की ने बाइडन को अपने इशारे पर नचाया, हारे हुए युद्ध में अमेरिका के 350 बिलियन डॉलर खर्च करने पर राजी किया: ट्रंप

ट्रंप ने आरोप लगाया कि जेलेंस्की ने अमेरिका को 350 बिलियन डॉलर खर्च करने के लिए राजी किया, एक ऐसे युद्ध में जो कभी जीतने वाला नहीं था और जिसे शुरू करने की कोई जरूरत नहीं थी.

auth-image
Edited By: Sagar Bhardwaj
Zelensky made Biden dance to his tune Trump spoke on Russia Ukraine war

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने हाल ही में एक बयान में यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोडिमीर जेलेंस्की को "तानाशाह" करार दिया. उन्होंने कहा कि जेलेंस्की तानाशाह है जो चुनाव कराने से इंकार करते हैं. उन्होंने यह भी कहा कि "वह केवल जो बाइडन को अपनी चालों से नचाने में माहिर हैं."

अमेरिका को 350 बिलियन डॉलर खर्च करने पर राजी किया

ट्रंप का यह बयान यूक्रेनी राष्ट्रपति की नीतियों और उनके द्वारा चलाए जा रहे युद्ध के संदर्भ में आया, जिसमें उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि जेलेंस्की ने अमेरिका को 350 बिलियन डॉलर खर्च करने के लिए राजी किया, एक ऐसे युद्ध में जो कभी जीतने वाला नहीं था और जिसे शुरू करने की कोई जरूरत नहीं थी.

बिना ट्रंप और अमेरिका के युद्ध का हल नहीं निकलेगा

ट्रंप ने कहा कि जेलेंंस्की बिना अमेरिका और "ट्रंप" के कभी भी इस युद्ध का समाधान नहीं कर पाएंगे. उन्होंने यह भी कहा कि अमेरिका ने यूरोप से 200 बिलियन डॉलर अधिक खर्च किया, जबकि यूरोप का पैसा सुरक्षित था, जबकि अमेरिका को कुछ भी वापस नहीं मिलेगा. इसके अलावा, उन्होंने सवाल उठाया कि जो बाइडन ने युद्ध को यूरोप के लिए ज्यादा महत्वपूर्ण मानते हुए समानता की मांग क्यों नहीं की, खासकर जब अमेरिका और यूरोप के बीच महासागर की बड़ी दूरी है.

जेलेंंस्की के लिए ट्रंप की चेतावनी

ट्रंप ने जेलेंंस्की पर हमला करते हुए कहा कि राष्ट्रपति जेलेंंस्की ने खुद स्वीकार किया कि अमेरिका द्वारा भेजे गए आधे पैसे "गायब" हो गए हैं. उन्होंने यह भी कहा कि जेलेंंस्की चुनावों से इंकार कर रहे हैं और वर्तमान में यूक्रेन में उनके समर्थन स्तर बहुत ही निचले स्तर पर हैं. ट्रंप ने उन्हें चेतावनी दी कि अगर उन्होंने जल्दी कुछ नहीं किया, तो वह अपने देश को खो सकते हैं.

अमेरिका और रूस के बीच युद्ध का समाधान

इस बीच, ट्रंप ने यह भी कहा कि केवल वह और उनका प्रशासन ही रूस के साथ युद्ध समाप्त करने के लिए प्रभावी ढंग से बातचीत कर सकते हैं. उन्होंने यह आरोप लगाया कि बाइडन ने कभी प्रयास नहीं किया और यूरोप भी शांति लाने में विफल रहा. ट्रंप का कहना था कि जेलेनस्की शायद युद्ध की "ग्रेवी ट्रेन" को जारी रखना चाहते हैं.

यूक्रेन की स्थिति और ट्रंप की आलोचना

ट्रंप ने यूक्रेनी राष्ट्रपति जेलेनस्की की आलोचना करते हुए कहा कि वह अपनी देश की स्थिति को संभालने में पूरी तरह से असफल रहे हैं. उनके अनुसार, यूक्रेन की स्थिति अब बहुत खराब हो चुकी है और लाखों लोग बेवजह मारे गए हैं. उन्होंने कहा कि यह स्थिति इस तरह ही चलती रही तो यूक्रेन का भविष्य अंधकारमय रहेगा.

यह बयान यूक्रेन की राजनीतिक स्थिति और रूस के साथ चल रहे युद्ध पर ट्रंप के दृष्टिकोण को साफ करता है. ट्रंप ने एक बार फिर से अपनी बात रखी कि उनका प्रशासन ही इस युद्ध का समाधान निकाल सकता है, जबकि अन्य नेता, जैसे बाइडन और यूरोपीय अधिकारी, इस समस्या से निपटने में असफल रहे हैं.