menu-icon
India Daily

'रूस को हथियारों की आपूर्ति कर रहा चीन', भीषण युद्ध के बीच जेलेंस्की का दावा, अगले सप्ताह करेंगे खुलासा

जेलेंस्की ने एक बयान में कहा, 'हमें जानकारी मिली है कि चीन रूस को हथियारों की आपूर्ति कर रहा है. आज हमारे पास खुफिया जानकारी है कि बारूद और तोपखाने से संबंधित सहायता दी जा रही है. हम अगले सप्ताह इस बारे में विस्तार से बताएंगे.'

auth-image
Edited By: Sagar Bhardwaj
Zelensky claims: China is supplying weapons to Russia

यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की ने चीन पर रूस को युद्ध में समर्थन देने का गंभीर आरोप लगाया है. उन्होंने दावा किया कि चीन रूस को हथियार और अन्य सैन्य सहायता प्रदान कर रहा है. यह बयान यूक्रेन-रूस संघर्ष के बीच वैश्विक कूटनीति में नया तनाव पैदा कर सकता है.

जेलेंस्की का सनसनीखेज दावा

जेलेंस्की ने एक बयान में कहा, "हमें जानकारी मिली है कि चीन रूस को हथियारों की आपूर्ति कर रहा है. आज हमारे पास खुफिया जानकारी है कि बारूद और तोपखाने से संबंधित सहायता दी जा रही है. हम अगले सप्ताह इस बारे में विस्तार से बताएंगे." यह दावा ऐसे समय में आया है, जब रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध को तीन साल से अधिक समय हो चुका है. जेलेंस्की के इस बयान ने अंतरराष्ट्रीय समुदाय का ध्यान खींचा है, क्योंकि चीन ने अब तक रूस-यूक्रेन युद्ध में तटस्थ रुख अपनाने का दावा किया है.

वैश्विक कूटनीति पर प्रभाव
चीन पर हथियार आपूर्ति का यह आरोप वैश्विक स्तर पर तनाव बढ़ा सकता है, खासकर पश्चिमी देशों और चीन के बीच. संयुक्त राष्ट्र और अन्य मंचों पर इस मुद्दे के उठने की संभावना है. जेलेंस्की ने संकेत दिया कि वे अगले सप्ताह खुफिया जानकारी के आधार पर विस्तृत सबूत पेश करेंगे. यदि ये दावे सत्य साबित हुए, तो यह रूस-चीन संबंधों को और मजबूत करने के साथ-साथ पश्चिमी देशों के साथ चीन के रिश्तों को तनावपूर्ण बना सकता है.

अगले सप्ताह का इंतजार
जेलेंस्की का यह बयान सट्टेबाजी को बढ़ावा दे रहा है कि अगले सप्ताह उनके खुलासे क्या होंगे. क्या यह दावा रूस-यूक्रेन युद्ध की दिशा बदल देगा? अंतरराष्ट्रीय विश्लेषक इस मामले पर बारीकी से नजर रख रहे हैं. चीन ने अभी तक इस आरोप का कोई आधिकारिक जवाब नहीं दिया है, लेकिन वैश्विक मंचों पर इसकी गूंज सुनाई दे रही है.