menu-icon
India Daily

दुनिया के सबसे खूखांर हत्यारे जिनका नाम सुन निकल जाती है महिलाओं की चीख, कारनामे ऐसे कि कांप जाए रूह

Worst Criminals of History: दुनिया भर के इतिहास में महिलाओं के खिलाफ भयानक अपराधों की एक लंबी फेहरिस्त है. आइए कुछ ऐसे कुख्यात सीरियल किलर्स के बारे में जानते हैं जिन्होंने विशेष रूप से महिलाओं को अपना शिकार बनाया.

auth-image
Edited By: India Daily Live
Serial Killers
Courtesy: Freepik

Worst Criminals of History: दुनिया का इतिहास अच्छे और बुरे लोगों से भरा पड़ा है, जहां कई सारे ऐसे लोग देखने मिले हैं जिन्होंने नए युग का निर्माण किया है तो कुछ ऐसे लोग भी मिले हैं जिनके अपराधों ने लोगों की रूह कंपा दी है. आज हम दुनिया के कुछ ऐसे ही खूंखार अपराधियों की बात करने जा रहे हैं जिन्होंने अपनी हैवानियत से लोगों की रूह कंपा दी है.

इनके अपराध इतने खतरनाक रहे हैं कि सुनने वालों की रात की नींद हराम हो जाए, खासतौर से महिलाओं को लेकर इनकी ओर से उठाए गए कदम आज भी लोगों की चीख निकालने का दम रखते हैं-

एच. एच. होम्स (H. H. Holmes): शिकागो में 1893 वर्ल्ड फेयर के दौरान होम्स ने एक होटल बनवाया जिसे आज "मर्डर कैसल" के नाम से जाना जाता है. ये भयानक ढांचा गुप्त कमरों, साउंड प्रूफ दीवारों और फंदों से लैस था.  वर्ल्ड फेयर में आने वाली कई महिलाएं इस होटल में ठहरीं और फिर लापता हो गईं. माना जाता है कि होम्स ने उन्हें यातनाएं दीं और उनकी हत्या कर दी.

जेन बॉन्ड (Jane Bond):  यह नाम आपको जेम्स बॉन्ड की याद दिला सकता है, लेकिन असल जिंदगी में जे.एन. बैली नाम की एक अमेरिकी नर्स  "डेथ एंजेल" के नाम से जानी जाती थी. 1980 के दशक में उसे 20 से अधिक बुजुर्ग महिला मरीजों की हत्या का दोषी ठहराया गया था. वह अस्पताल में भर्ती बुजुर्ग महिलाओं को दवाओं का ओवरडोज देकर मार देती थी और फिर उनकी संपत्ति चुरा लेती थी.

गैवी रिदो (Gavi Riopredo):  ब्राजील का यह सीरियल किलर "नाइट थ्रोटलर" के नाम से जाना जाता था. 1980 के दशक में उसने रियो डी जनेरियो में 14 से अधिक महिलाओं की हत्या कर दी थी.  वह रात में अकेली रहने वाली महिलाओं को निशाना बनाता था और उनका गला घोंटकर हत्या कर देता था. रिदो के बारे में माना जाता है कि वह बचपन में हुए यौन शोषण का बदला ले रहा था.

अलेक्जेंडर पिचुष्किन (Alexander Pichushkin):  रूस के "बिट्सेवस्की पार्क किलर" के रूप में कुख्यात पिचुष्किन को 48 से अधिक हत्याओं का दोषी ठहराया गया था.   वह शतरंज के खेल से सनकी रूप से प्रेरित था और अपने शिकार को "खेल के टुकड़े" मानता था, जिनमें ज्यादातर महिलाएं थीं.  अपने पीड़ितों को वह जहर देता या हथियार से वार करता था. पिचुष्किन को एक सैडिस्ट माना जाता है जिसे दूसरों को पीड़ा देने में आनंद आता था.

पेड्रो अलोंसो लोपेज (Pedro Alonso López): दक्षिण अमेरिका का यह सीरियल किलर "एंडियन मॉन्स्टर" के नाम से बदनाम है.  1960 और 1970 के दशक में कोलंबिया, इक्वाडोर, पेरू और वेनेजुएला में सक्रिय, उसने अनुमानित रूप से 300 से अधिक महिलाओं और लड़कियों की हत्या की. अपने भयानक अपराधों को अंजाम देने के लिए वह अक्सर बस यात्राओं का सहारा लेता था, सुनसान इलाकों में महिलाओं को बस से उतरने के लिए प्रलोभन देता और फिर उन पर हमला कर देता था. लोपेज को आखिरकार 1980 में इक्वाडोर में गिरफ्तार कर लिया गया और उसे 300 से अधिक हत्याओं के लिए दोषी ठहराया गया, हालांकि माना जाता है कि वास्तविक संख्या इससे कहीं अधिक है.

हर्नान गोमेज मोंटेरो (Hernán Gómez Montero): कोलंबिया का यह सीरियल किллер "द मैन ऑफ़ द पार्क" के नाम से कुख्यात है.  1980 के दशक में बोगोटा शहर में सक्रिय, मोंटेरो पार्कों में अकेली घूम रहीं महिलाओं को निशाना बनाता था. वह उनका विश्वास हासिल करता और फिर सुनसान कोने में ले जाकर उनकी हत्या कर देता था.  कई मामलों में उसने पीड़ितों के शवों को क्षत-विक्षत भी किया.  1984 में गिरफ्तार होने से पहले मोंटेरो ने कम से कम 30 महिलाओं की हत्या कर दी थी.

डेनिस रेडर (Dennis Rader): BTK किलर के नाम से कुख्यात, रेडर 17 सालों तक विचिता, कंसास में सक्रिय रहा.  अपने अपराधों को अंजाम देने से पहले वह पुलिस को पत्र भेजकर उन्हें और मीडिया को ताना देता था.  BTK का मतलब "बाइंड, टॉर्चर, किल" (बंधना, यातना देना, हत्या करना) था, जो उसके द्वारा किए जाने वाले अपराधों का वर्णन करता है.  रेडर ने 1974 से 1991 तक के दौरान 10 लोगों की हत्या की, जिनमें से अधिकांश महिलाएं थीं.  वह अक्सर अपने पीड़ितों के घरों में घुसपैठ करता था और उन्हें बंदी बना लेता था.  2005 में उसे गिरफ्तार कर लिया गया और आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई.

वासीली कोमारोव (Vasily Komarov):  इस रूसी सीरियल किलर को "टॉल्स्टेप मैन" के नाम से जाना जाता था. 1980 के दशक में मास्को में सक्रिय, कोमारोव उन अकेली महिलाओं को निशाना बनाता था जो ऊँची एड़ी के जूते पहनती थीं.  वह उनकी पीछा करता और उनके अपार्टमेंट के दरवाजों के पास जाल बिछाता था.  जब महिला दरवाजा खोलती तो वह उन्हें अंदर धकेल देता और फिर उनकी हत्या कर देता था.  1984 में गिरफ्तार होने से पहले कोमारोव ने कम से कम 6 महिलाओं की हत्या कर दी थी.

पॉल बर्नार्डो (Paul Bernardo) और कार्ला होमल्का (Karla Homolka):  कनाडा का यह जोड़ा 1980 के दशक के अंत में टोरंटो क्षेत्र में सक्रिय था और उन्हें "द केंसिल एंड लेनली कपल" के नाम से जाना जाता था. यह जोड़ा युवा लड़कियों को अगवा करता, उनका यौन उत्पीड़न करता और फिर उनकी हत्या कर देता था.  अपने अपराधों के दौरान उन्होंने अक्सर वीडियो रिकॉर्डिंग भी की.  बाद में पता चला कि होमल्का ने अपने छोटी बहन की हत्या में भी बर्नार्डो की मदद की थी.  1993 में गिरफ्तार होने से पहले बर्नार्डो और होमल्का ने कम से कम तीन युवतियों की हत्या कर दी थी. 

उनके सबसे कुख्यात शिकार में से एक लेस्ली महाफी थीं, जिनकी 1987 में 14 साल की उम्र में अपहरण, यातना और हत्या कर दी गई थी.  बर्नार्डो को 1995 में और होमल्का को 1994 में गिरफ्तार किया गया था. बर्नार्डो को आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई थी और होमल्का को 12 साल की सजा सुनाई गई थी, हालांकि बाद में 2016 में जेल में ही उसकी मौत हो गई.