IPL 2025

तीसरे विश्व युद्ध की आहट से कांपे जेलेंस्की! बताया व्हाइट हाउस में किस गलती पर बौखला गए थे ट्रंप

जेलेंस्की उसिक की WBC हेवीवेट बेल्ट लेकर वाशिंगटन पहुंचे थे, जो उसिक ने मई में रियाद में टायसन फ्यूरी को हराकर जीती थी. बैठक शुरू होने से पहले जेलेंस्की ने बेल्ट को साइड टेबल पर रखा, ताकि इसे ट्रंप को सौंप सकें. लेकिन इसके बजाय, उन्होंने एक फोल्डर निकाला जिसमें भुखमरी और यातना झेल चुके यूक्रेनी युद्धबंदियों की तस्वीरें थीं.

Imran Khan claims

यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बीच ओवल ऑफिस में हुई तीखी बहस तब शुरू हुई, जब जेलेंस्की ने ट्रंप को ओलेक्सांद्र उसिक की हेवीवेट चैंपियनशिप बेल्ट की जगह रूसी कैद से छूटे यूक्रेनी सैनिकों की भयावह तस्वीरें सौंपीं. अब जेलेंस्की को डर है कि यह दुर्लभ उपहार गायब हो गया है. उन्होंने टाइम मैगजीन को बताया, "मैंने इसे साइड टेबल पर छोड़ दिया था." यह घटना फरवरी में हुई, जब दोनों नेताओं के बीच वैश्विक मीडिया के सामने तीखी नोकझोंक हुई थी.

बैठक में क्या हुआ?
जेलेंस्की उसिक की WBC हेवीवेट बेल्ट लेकर वाशिंगटन पहुंचे थे, जो उसिक ने मई में रियाद में टायसन फ्यूरी को हराकर जीती थी. बैठक शुरू होने से पहले जेलेंस्की ने बेल्ट को साइड टेबल पर रखा, ताकि इसे ट्रंप को सौंप सकें. लेकिन इसके बजाय, उन्होंने एक फोल्डर निकाला जिसमें भुखमरी और यातना झेल चुके यूक्रेनी युद्धबंदियों की तस्वीरें थीं. जेलेंस्की ने कहा, "उनके पास परिवार, प्रियजन, बच्चे हैं. उन्हें वही महसूस करना चाहिए जो हर इंसान महसूस करता है." उनका इरादा अपनी संवेदनाएं दिखाने का था, लेकिन बातचीत दूसरी दिशा में चली गई.

ट्रंप और डन्स का हमला
तस्वीरें देखते ही ट्रंप और उनके उपराष्ट्रपति जेडी डन्स ने जेलेंस्की पर हमला बोला. डन्स ने उन्हें "कृतघ्न, कमजोर और खतरनाक" कहा, जबकि ट्रंप ने अजीबोगरीब अंदाज में तंज कसा, "आपके पास ताश के पत्ते नहीं हैं. आप तीसरे विश्व युद्ध से खेल रहे हैं." इस हंगामे के बीच जेलेंस्की बेल्ट को सोफे के पास टेबल पर छोड़कर चले गए. व्हाइट हाउस के एक कर्मचारी ने इसे ट्रंप के निजी डाइनिंग रूम में रख दिया, जहां यह अब अन्य स्मृतियों के साथ हो सकता है.

जेलेंस्की का पछतावा?
जेलेंस्की ने तस्वीरें दिखाने के फैसले पर अफसोस नहीं जताया, लेकिन बेल्ट के बारे में कहा, "मुझे नहीं पता. शायद यह अभी भी वहीं पड़ी हो." यह घटना वैश्विक सुर्खियां बनी.

India Daily