ब्रिटिश सेना के पूर्व अधिकारी जनरल सर रिचर्ड शिरेफ ने चेतावनी दी है कि अगले दो साल में ब्रिटेन तीसरे विश्व युद्ध के केंद्र में हो सकता है. उनका मानना है कि रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन यूक्रेन में संघर्षविराम का इस्तेमाल अपनी सेना को मजबूत करने के लिए करेंगे, जो यूक्रेन में वर्षों के संघर्ष से कमजोर हो चुकी है. शिरेफ ने पश्चिमी देशों से युद्ध की तैयारी शुरू करने की अपील की है.
पुतिन की रणनीति और ब्रिटेन की चुनौती
डोनाल्ड ट्रंप रूस के हित में काम कर सकते हैं
उन्होंने यह भी चिंता जताई कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अनजाने में रूस के हित में काम कर सकते हैं. यूक्रेन में शांति बनाए रखने के लिए यूरोपीय देशों को सैन्य मौजूदगी बढ़ानी होगी, लेकिन रूस नाटो सैनिकों को अपनी सीमा पर स्वीकार नहीं करेगा.
ब्रिटेन की सैन्य तैयारी
ब्रिटिश सरकार ने घोषणा की है कि वह यूक्रेन का समर्थन करने के लिए सैन्य योजना को तेज करेगी. प्रधानमंत्री के प्रवक्ता ने कहा, "हम नॉर्थवुड मुख्यालय में बैठकों के जरिए योजना को गति देंगे. यूक्रेन के सामने मौजूद खतरों से निपटने के लिए सबसे प्रभावी क्षमताओं पर ध्यान देना होगा." इस बीच, ट्रंप ने यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर ज़ेलेंस्की को "तानाशाह" कहकर तनाव बढ़ाया है.