menu-icon
India Daily

इसी साल शुरू होगा world war-3! कौन है बाबा वेंगा की भविष्यवाणी को चुनौती देने वाला निकोलस औजुला?

कुछ सालों पहले तक हमें वेंगेलिया पांडेवा गुश्टेरोवा, जिन्हें बाबा वेंगा के नाम से जाना जाता था के बारे में ही सुना जाता था. बाबा वेंगा ने अपनी भविष्यवाणियों से दुनिया को चौंका दिया था, लेकिन अब एक नया नाम उभर कर सामने आया है. निकोलस ऑजुला, जो एक मानसिक और आध्यात्मिक सलाहकार हैं.

auth-image
Edited By: Gyanendra Sharma
Nicolas Aujula
Courtesy: Social Media

हम सभी जानते हैं कि भविष्य को जानने के लिए हम हमेशा उत्सुक रहते हैं, और कई बार हमें ऐसे लोग मिलते हैं जो दावा करते हैं कि वे भविष्य को भांप सकते हैं. इनमे से कुछ लोग पूरी दुनिया में अपनी भविष्यवाणियों के लिए मशहूर हो जाते हैं. ऐसा ही एक नाम है, निकोलस ऑजुला जिनकी भविष्यवाणियों ने दुनिया को चौंका दिया है. 

कुछ सालों पहले तक हमें वेंगेलिया पांडेवा गुश्टेरोवा, जिन्हें बाबा वेंगा के नाम से जाना जाता था के बारे में ही सुना जाता था. बाबा वेंगा ने अपनी भविष्यवाणियों से दुनिया को चौंका दिया था, लेकिन अब एक नया नाम उभर कर सामने आया है. निकोलस ऑजुला, जो एक मानसिक और आध्यात्मिक सलाहकार हैं, ने अपनी भविष्यवाणियों से दुनिया भर में सुर्खियाँ बटोरी हैं. 

निकोलस ने अपनी भविष्यवाणियों में दुनिया के कई बड़े घटनाओं के बारे में बताया था और वे अब तक तीन बार अपनी भविष्यवाणियों के जरिए सही साबित हो चुके हैं. उनके बारे में यह कहा जा सकता है कि उन्होंने भविष्य को जानने के लिए एक नई दिशा दी है. 

2025 के लिए निकोलस ऑजुला की भविष्यवाणियां

वैश्विक जलवायु परिवर्तन की भयावहता

निकोलस ऑजुला ने 2025 के लिए भविष्यवाणी की है कि जलवायु परिवर्तन की स्थिति और भी गंभीर हो जाएगी. उनका कहना है कि मौसम में अप्रत्याशित बदलावों की वजह से प्राकृतिक आपदाओं का खतरा और बढ़ सकता है. अत्यधिक गर्मी, बर्फबारी, और तूफानों जैसी घटनाएं बढ़ सकती हैं, जिससे दुनिया के कई हिस्सों में जीवन की कठिनाइयाँ बढ़ सकती हैं. 

तीसरा विश्व युद्ध

निकोलस औजुला ने अनुमान लगाया हैं कि इस साल तीसरा विश्व युद्ध साल के बीच तक शुरू हो सकता है. उन्होंने यह भी कहा कि यह साल ऐसा होगा, जब दुनिया में दया की कमी होगी और धर्म और राष्ट्रवाद के नाम पर लोग एक दूसरे के प्रति अमानवीयता, क्रूरता और हिंसा करेंगे. 

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का उभार  

निकोलस का कहना है कि 2025 तक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) और मशीन लर्निंग की तकनीकें हमारे जीवन का अहम हिस्सा बन जाएंगी. उनका अनुमान है कि AI हमारे रोजमर्रा के जीवन को अधिक प्रभावी बनाएगा और व्यवसायों में बदलाव लाएगा. इसका असर रोजमर्रा के कामकाजी जीवन से लेकर चिकित्सा और शिक्षा जैसे क्षेत्रों में भी देखने को मिलेगा. 

कौन है निकोलस औजुला?

निकोलस औजुला 38 साल के हैं और खुद को को भविष्यवक्ता बताते हैं. वे लंदन के रहने वाले हैं और अपनी भविष्यिवाणी से लोगों का हैरान किया है. उन्होंने कोरोना और ट्रंप की जीत की भविष्यवाणी की थी. उन्होंने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के बारे में भी बताया था.