menu-icon
India Daily

ईरान से डर गई दुनिया की सबसे बड़ी महाशक्ति? 3 सैनिकों की मौत पर चुप है अमेरिका, बोला- जंग नहीं चाहते

America: प्रवक्ता जॉन किर्बी ने कहा कि वह ईरान से युद्ध नहीं चाह रहे हैं. अब ऐसे में सवाल ये उठ रहा है कि क्या अमेरिका जो खुद को दुनिया की सबसे बड़ी महाशक्ति कहता है वो ईरान से डर गया?

auth-image
Edited By: Gyanendra Tiwari
joe biden

हाइलाइट्स

  • जॉर्डन में 3 अमेरिकी सैनिकों की ड्रोन हमले में हुई थी मौत
  • अमेरिका बोला वह ईरान से युद्ध नहीं चाहता

America: इस समय ईरान और अमेरिका के बीच तनाव की स्थिति बनी हुई है. दरअसल, बीते रविवार को जॉर्डन में हुए ड्रोन हमले में कम से कम 3 अमेरिकी सैनिकों की मौत हो गई थी. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इस हमले में अमेरिका के 2 दर्जन से ज्यादा सैनिक घायल भी हुए हैं. ये हमला सीरिया और जॉर्डन सीमा के पास जॉर्डन में  'टॉवर 22' नामक सैन्य चौकी पर हुआ था. इस घटने पर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप ने दुख जताते हुए कहा था कि ईरान समर्थित आतंकवादी समूहों ने इस हमले को अंजाम दिया है. वहीं, इस मामले पर जॉर्डन सरकार के प्रवक्ता की ओर से कहा गया कि हमला उनकी जमीन पर नहीं हुआ है. इस बीच अमेरिकी  नेशनल सेक्योरिटी काउंसिल के प्रवक्ता जॉन किर्बी ने कहा कि वह ईरान से युद्ध नहीं चाह रहे हैं. अब ऐसे में सवाल ये उठ रहा है कि क्या अमेरिका जो खुद को दुनिया की सबसे बड़ी महाशक्ति कहता है वो ईरान से डर गया?

ईरान के आतंकवादी समूहों को जिम्मेदार ठहराया

अमेरिकी सैनिकों पर जॉर्डन में हुए ड्रोन हमले के बाद राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप ने कहा था कि इस हमले के जिम्मेदारों को  अमेरिका जवाब देगा. उन्होंने इसके लिए ईरान के आतंकवादी समूहों को जिम्मेदार भी ठहराया.

जॉर्डन में 'टॉवर 22' नामक सैन्य चौकी पर एक ड्रोन हमले को लेकर अमेरिकी राष्ट्रपति की ओर से एक्स पर लिखा गया- "पिछली रात (27 और 28 जनवरी की रात) सीरिया सीमा के पास पूर्वोत्तर जॉर्डन में तैनात हमारे सुरक्षाबलों पर एक हवाई ड्रोन हमले के दौरान 3 अमेरिकी जवानों की मौत हो गई है और कई घायल हुए हैं. जिल और मैं सैनिकों की शहादत पर शोक व्यक्त कर रहे हैं. शहीद सैनिकों के परिवारों और दोस्तों के साथ हम खड़े हैं. इसमें कोई संदेह नहीं है.  हम उन सभी जिम्मेदार लोगों जवाब जरूर देंगे."



कार्रवाई करने पर विचार
नेशनल सिक्योरिटी काउंसिल के प्रवक्ता जॉन किर्बी ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि अमेरिका ईरान से युद्ध नहीं चाह रहा है. वो नहीं चाहते हैं कि सैन्य संघर्ष हो. सैन्य संघर्ष से तनाव बढ़ सकता है. उन्होंने कहा कि अमेरिका जवाब कार्रवाई करने पर विचार कर रहा है.

अमेरिका करेगा जवाब कार्रवाई?
जॉर्डन में अमेरिकी सैनिकों की मौत को लेकर अमेरिकी प्रशासन सकते में आ गया है. हालांकि, सवाल ये उठता है कि आखिर अमेरिका कब कदम उठाएगा. एक तरफ वो कह रहा है कि वह ईरान से युद्ध नहीं चाहता है. दूसरी ओर कह रहा है कि हमलावरों को जवाब दिया जाएगा. हमले के लिए वह ईरान समर्थित आतंकवादी समूहों को जिम्मेदार भी बता रहा है.