menu-icon
India Daily

दुनिया के सबसे उम्रदराज 111 साल के शख्स ने खोला अपनी लंबी उम्र का राज

इंग्लैंड के जॉन अल्फ्रेड टिनिसवुड को वर्ल्ड रिकॉर्ड्स ने दुनिया के सबसे उम्रदराज जीवित शख्स का तमगा दिया है. अब उन्होंने अपनी लंबी उम्र का राज पूरी दुनिया को बताया है

auth-image
Edited By: India Daily Live
John Alfred Tinniswood,

इंग्लैंड में रहने वाले 111 साल के शख्स दुनिया के सबसे बुजुर्ग जिंदा शख्स बन गए हैं. वेनेजुएला के 114 साल के दुनिया के सबसे उम्रदराज व्यक्ति जुआन विसेंट पेरेज की मौत के बाद गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स ने इंग्लैड के जॉन अल्फ्रेड टिनिसवुड को अब दुनिया का सबसे बुजुर्ग जीवित शख्स घोषित किया है.

टिनिसवुड ने बताया अपनी लंबी आयु का राज

1912, ये वही साल था जिस साल दुनिया का सबसे बड़ा जहाज टाइटेनिक एक विशालकाय बर्फ के पहाड़ से टकरा जाने के कारण डूब गया था, टिनिसवुड का जन्म इसी साल हुआ था. टिनिसवुड ने अपने लंबी आयु का राज बताते हुए कहा कि यह पूरी तरह से  ईश्वर की मर्जी है, इसमें उनका कोई रोल नहीं है. उन्होंने कहा कि आप लंबा जिएं या कम जिएं इसमें आप ज्यादा कुछ नहीं कर सकते.

बिना किसी मदद के सारा काम करते हैं टिनिसवुड
111 साल के टिनिसवुड  ब्रिटेन के साउथपोर्ट में एक केयर होम में रहते हैं, जहां उन्होंने ज्यादा बकबक करने का तमगा भी हासिल कर रखा है. 111 साल की उम्र में भी टिनिसवुड अपना अधिकांश कार्य बिना किसी की मदद के कर सकते हैं. वह बिना किसी की मदद के हर रोज अपने बिस्तर से उठते हैं, रेडियो सुनते हैं और अपने ज्यादातर कार्य खुद ही करते हैं.

खाने में क्या स्पेशल लेते हैं टिनिसवुड
टिनिसवुड ने बताया कि वह कोई स्पेशल खाना नहीं खाते. हालांकि उनके खाने में हर शुक्रवार को मछली और चिप्स जरूर शामिल होती है. टिनिसवुड कहते हैं कि जो उन्हें खाने को मिलता है या जो सभी लोग खाते हैं वह भी वही खाते हैं और कोई स्पेशल डाइट फॉलो नहीं करते हैं.

हालांकि उन्होंने लंबी उम्र और फिट रहने के लिए एक सलाह भी दी है. टिनिसवुड कहते हैं कि वह कभी भी धूम्रपान नहीं करते और शराब का सेवन भी कभी-कभी करते हैं. वे कहते हैं कि अगर आप किसी चीज का सेवन काफी अधिक मात्रा में करते हैं तो आपको इसका नुकसान उठाना ही पड़ेगा.

देखी दोनों विश्व युद्धों की विभीषिका
26 अगस्त 1912 को जन्मे टिनिसवुड दोनों विश्व युद्धों के गवाह रहे. द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान उन्होंने आर्मी पे कोर के लिए प्रशासनिक पद पर काम किया.

44 सालों तक मिला पत्नी का साथ
टिनिसवुड का जन्म लिवरपूल में हुआ था. यहीं पर उनकी मुलाकात उनकी पत्नी ब्लोडवेन से हुई थी. दोनों ने 1942 में एक दूसरे से शादी की और जिंदगी के 44 साल एक-दूसरे के साथ बिताए. 1986 में ब्लोडवेन उन्हें अकेला छोड़कर दुनिया से चल गईं.