menu-icon
India Daily

महिला ने पहले खींची अपनी फोटो, फिर पेट्रोल डालकर फूंक डाला पूरा ATM, वायरल हुआ वीडियो

वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि एक वृद्ध महिला पहले एटीएम पर ज्वलनशील पदार्थ छिड़कती है. फिर वह अपने स्मार्टफोन से अपनी हरकतों की तस्वीरें लेती है और माचिस की तीली जलाकर उसे एटीएम के पास फेंक देती है. इसके तुरंत बाद, एटीएम में आग लग जाती है.

auth-image
Edited By: Sagar Bhardwaj
Woman sets ATM on fire by pouring petrol in St. Petersburg in Russia video surfaced

रूस के सेंट पीटर्सबर्ग में एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है, जिसमें एक महिला ने सेंट पीटर्सबर्ग के बोल्शोख्टिंस्की प्रॉस्पेक्ट पर स्थित Sberbank के एटीएम (ATM) को आग लगा दी. यह घटना पूरी तरह से एक वीडियो में कैद हो गई, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया है. वीडियो में महिला को पहले एटीएम पर ज्वलनशील पदार्थ डालते हुए और फिर उसे आग लगाने के लिए माचिस की तीली जलाते हुए देखा जा सकता है. इसके बाद, एटीएम में तेज लपटें उठती हैं और आग फैल जाती है.

वीडियो वायरल

वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि एक वृद्ध महिला पहले एटीएम पर ज्वलनशील पदार्थ छिड़कती है. फिर वह अपने स्मार्टफोन से अपनी हरकतों की तस्वीरें लेती है और माचिस की तीली जलाकर उसे एटीएम के पास फेंक देती है. इसके तुरंत बाद, एटीएम में आग लग जाती है. यह कृत्य इतना खतरनाक था कि महिला ने एटीएम में आग लगाने के बाद वहां से बिना किसी अजनबी की मदद के भागने की कोशिश की.

महिला की जांच में जुटी पुलिस
इस घटना के बाद, पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. प्रारंभिक रिपोर्ट्स के अनुसार, पुलिस महिला की पहचान करने की कोशिश कर रही है और यह जानने की कोशिश कर रही है कि उसने यह खतरनाक कृत्य क्यों किया. हालांकि, अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि महिला ने एटीएम में आग लगाने के बाद कैसे अपनी जान बचाई और वहां से कैसे भागी. पुलिस अब इस महिला की पहचान करने और उसे गिरफ्तार करने के लिए अपनी जांच को तेज़ी से आगे बढ़ा रही है.