menu-icon
India Daily

17 साल की लड़की ने अमेरिका के स्कूल में बरसाई गोलियां, शूटर समेत 5 की मौत

Wisconsin School Shooting: सोमवार, 16 दिसंबर को मैडिसन, विस्कॉन्सिन के अबंडेंट लाइफ क्रिश्चियन स्कूल में 17 वर्षीय लड़की ने गोलीबारी की. इस घटना में करीब 5 लोगों की मौत हो गई है. घटना के समय एक छात्र और एक टीचर की मौत हो गई थी, जबकि छह लोग घायल हुए, जिनमें दो छात्रों की हालत गंभीर थी. पुलिस के पहुंचने पर संदिग्ध लड़की और एक छात्र का शव मिला. घटना का कारण फिलहाल अज्ञात है.

auth-image
Edited By: Shilpa Srivastava
Wisconsin School Shooting

Wisconsin School Shooting: सोमवार, 16 दिसंबर को मैडिसन, विस्कॉन्सिन के एक क्रिश्चियन स्कूल में हुई गोलीबारी में एक 17 वर्षीय लड़की को संदिग्ध बताया गया है. न्यूयॉर्क पोस्ट के अनुसार, इस घटना में कुल मिलाकर 5 लोगों की मौत हो चुकी है। यह दर्दनाक घटना सुबह 11 बजे के करीब अबंडेंट लाइफ क्रिश्चियन स्कूल में हुई, जहां करीब 400 छात्र पढ़ते हैं. पुलिस के अनुसार, संदिग्ध छात्रा स्कूल में ही उपस्थित थी और अचानक उसने गोलियां चलानी शुरू कर दीं. घटनास्थल पर पहुंचने पर पुलिस को एक मृत छात्र और संदिग्ध लड़की का शव मिला. वहीं, घायल टीचर की अस्पताल ले जाते समय मौत हो गई.

मैडिसन पुलिस प्रमुख शॉन बार्न्स ने बताया कि पुलिस को घटना की सूचना मिलते ही वे तीन मिनट के अंदर स्कूल पहुंच गए. बार्न्स ने कहा, “हम जानते हैं कि गोलीबारी केवल एक जगह पर हुई. हमें अभी तक यह स्पष्ट नहीं है कि यह घटना क्लास में हुई या फिर किसी हॉवे में.”

उन्होंने आगे बताया कि गोलीबारी के पीछे का कारण अभी भी स्पष्ट नहीं है. हालांकि, संदिग्ध लड़की के परिवार वाले पुलिस की जांच में सहयोग कर रहे हैं. उन्होंने यह भी कहा कि आरोपी के व्यवहार में हिंसा के किसी भी तरह के संकेत पहले से नजर नहीं आए थे. इसके अलावा, पुलिस को यह जानकारी नहीं मिली है कि आरोपी का पहले कभी भी किसी अपराध से कोई कनेक्शन नहीं रहा.

शॉन बार्न्स ने कहा, “आज का दिन मैडिसन और पूरे देश के लिए दुखद है.” स्कूल प्रशासन की तरफ से अधिकारी बारबरा वियर्स ने बताया कि इस घटना ने पूरी स्कूल कम्यूनिटी को हिलाकर रख दिया है. उन्होंने बताया कि स्कूल में मेटल डिटेक्टर या कोई सुरक्षा अधिकारी नहीं था, लेकिन अन्य सुरक्षा उपाय जैसे विजुअल स्कैनिंग पहले से मौजूद हैं.

इस हादसे के बाद अभिभावकों को उनके बच्चों से मिला दिया गया है. बार्न्स ने कहा कि इस घटना का मानसिक प्रभाव स्कूल के बच्चों, टीचरों और परिवारों पर लंबे समय तक रहेगा. उन्होंने आश्वासन दिया कि पुलिस और प्रशासन मिलकर इस दर्द से उबरने की पूरी कोशिश करेंगे.

मैडिसन जैसी शांत जगह पर हुई इस हिंसक घटना ने पूरी कम्यूनिटी को झकझोर कर रख दिया है. यह घटना एक बार फिर स्कूलों की सुरक्षा पर सवाल खड़े करती है और ऐसे हादसों को रोकने के लिए ठोस कदम उठाने की आवश्यकता पर जोर देती है.