menu-icon
India Daily

अब अंतरिक्ष से होगी सुनीता विलियम्स की वापसी? एलन मस्क के 'स्पेस X' से है बड़ी उम्मीद

Sunita Williams: सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन में फंसे हुए हैं. अभी तक उनकी वापसी नहीं हो पाई है. अब सभी को स्पेस एक्स के मिशन क्रू-9 से उम्मीद है. 28 सितंबर को इसे सफलतापूर्वक लॉन्च किया गया.

auth-image
Edited By: India Daily Live
sunita williams
Courtesy: Social Media

Sunita Williams: नासा और स्पेस एक्स ने साथ मिलकर क्रू-9 मिशन को 28 सितंबर को फ्लोरिडा के केप कैनावेरल स्पेस फोर्स स्टेशन से सफलतापूर्वक लॉन्च किया गया. अब इस मिशन पर सभी की निगाहें टिकी हैं. यह स्पेस लॉन्च कॉम्प्लेक्स-40 से लॉन्च होने वाला पहला मानव अंतरिक्ष यान है. क्रू-9 टीम में नासा के अंतरिक्ष यात्री निक हेग, रोस्कोस्मोस के अंतरिक्ष यात्री अलेक्सांद्र गोरबुनोव और ऑरोरा शामिल हैं. 

मिशन की शुरुआत ड्रैगन स्पेसक्राफ्ट के दूसरे चरण में फाल्कन 9 रॉकेट से अलग होने के साथ हुई. यह स्वचालित डॉकिंग स्पेसएक्स की नासा के साथ चल रही साझेदारी में एक और मील का पत्थर साबित हो सकता है. उम्मीद है कि यह लॉन्च के लगभग 28.5 घंटे बाद, रविवार, 29 सितंबर को शाम 5:30 बजे EDT पर 17,000 मील प्रति घंटे की रफ्तार से यात्रा करते हुए अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (ISS) से स्वचालित रूप से डॉक करेगा.

स्पेस एक्स से बड़ी उम्मीद

स्पेस एक्स ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर जानकारी देते हुए लिखा, "आज क्रू-9 के सफल प्रक्षेपण के बाद, फॉल्कन 9 के दूसरे चरण को योजना के अनुसार समुद्र में उतारा गया, लेकिन इसमें ऑफ-नॉमिनल डीऑर्बिट बर्न का अनुभव हुआ. परिणामस्वरूप, दूसरा चरण सुरक्षित रूप से समुद्र में उतरा, लेकिन लक्षित क्षेत्र के बाहर. मूल कारण को बेहतर ढंग से समझने के बाद हम प्रक्षेपण फिर से शुरू करेंगे."

जून से ही स्पेस में फंसी हैं सुनीता विलियम्सम और बुच विल्मोर

सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर इस साल जून के महीने में बोरिंग के स्टारलाइनर पर सवार होकर इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन पहुंचे थे. हालाँकि वे सुरक्षित रूप से ISS पर हैं. लेकिन शुरू में एक सप्ताह का मिशन महीनों तक खिंच गया क्योंकि स्टारलाइनर में हीलियम लीक और उसके थ्रस्टर्स में समस्याएँ आ गईं थी, जिसे अभी तक ठीक नहीं किया जा सका है. 

क्या हो पाएगी सुनीता विलियम्स की वापसी?

नासा ने बोइंग को पृथ्वी से दूर से मरम्मत करने का प्रयास करने के लिए समय दिया था, लेकिन अंततः यह निर्णय लिया गया कि अंतरिक्ष कैप्सूल पर अंतरिक्ष यात्रियों को वापस लाना बहुत जोखिम भरा था. अब नासा के क्रू-9 मिशन से सभी को उम्मीद है. हालांकि, सवाल अपने आप में बना हुआ है कि क्या स्पेस एक्स का यह मिशन सुनीता विलियम्स और उनके साथ बुच विल्मोर को वापस लाने में कामयाब होगा?