Justin Trudeau and PM Modi: साल 2025 में होने वाले जी 7 सम्मेलन को कनाडा होस्ट करेगा. कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने इसकी जानकारी सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर दी है. इस बार यह शिखर सम्मेलन इटली में हुआ था. पीएम मोदी को इस सम्मेलन में शामिल होने का निमंत्रण भी दिया गया था. अब ऐसे में सवाल ये उठता है कि क्या अगले साल कनाडा में होने वाले जी7 शिखर सम्मेलन में पीएम मोदी को आमंत्रित किया जाएगा या नहीं? इसके बारे कनाडा के प्रधानमंत्री ने खुद ही जवाब दे दिया है.
2025 में कनाडा के अल्बर्टा में जी7 शिखर सम्मेलन का आयोजन होना है. इटली में हुए जी7 में पीएम मोदी और कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो के बीच मुलाकात भी हुई थी.
कनाडा और भारत के संबंध अभी खटास भरे दौर से गुजर रहे हैं. ऐसे में ये सवाल लाजमी है कि क्या जस्टिन ट्रूडो पीएम मोदी को इनवाइट करेंगे या नहीं? आइए जानते हैं कि आखिर जस्टिन ट्रूडो ने क्या कहा?
कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो से पूछा गया कि क्या वो अगले साल कनाडा में होने वाले जी7 शिखर सम्मेलन में इनवाइट करेंगे या नहीं? इसके जवाब में उन्होंने कहा कि कनाडा जब जी7 का अध्यक्ष बन जाएगा तब वह इस मुद्दे पर कुछ कह सकते हैं.
जस्टिन ट्रूडो ने कहा- "कनाडा के लोग अगले साल के जी7 शिखर सम्मेलन का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. इटली इस साल के बाकी समय के लिए G7 का अध्यक्ष बना रहेगा. प्रधानमंत्री मेलोनी और मेरे सभी G7 भागीदारों के साथ जिन मुद्दों पर चर्चा हुई है उस पर काम करने के लिए मैं बहुत उत्सुक हूं."
Just announced: The next @G7 Leaders’ Summit will be hosted here in Canada — in Kananaskis, Alberta — in 2025. pic.twitter.com/pAc7tP7xEd
— CanadianPM (@CanadianPM) June 14, 2024
उन्होंने आगे कहा कि अगले साल जी7 के बारे में कहने के लिए उनके पास कहने के लिए बहुत कुछ होगा जब उनके पास जी7 की अध्यक्षता आ जाएगी.
इटली में हुए जी7 शिखर सम्मेलन के दौरान पीएम मोदी ने ट्रूडो से बातचीत की थी. प्रधानमंत्री ने एक्स पर तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, "जी7 शिखर सम्मेलन में कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो से मुलाकात की."
खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या में भारत पर आरोप लगाने वाले कनाडा ने पीएम ने अपने आरोपों को पुख्ता करने के लिए अभी तक कोई सबूत पेश नहीं किया है.