BIMSTEC Summit 2025: क्या शेख हसीना को बांग्लादेश को सौंपेगा भारत? विदेश सचिव विक्रम मिस्री का बड़ा बयान; बिम्सटेक में उठे कई अहम मुद्दे
BIMSTEC Summit 2025: पीएम नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना के इस्तीफे के बाद पहली बार मुख्य सलाहकार मुहम्मद यूनुस से बैंकॉक में बिम्सटेक शिखर सम्मेलन में मुलाकात की.

BIMSTEC Summit 2025: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना के पद छोड़ने के बाद पहली बार बांग्लादेश के मुख्य सलाहकार मुहम्मद यूनुस से मुलाकात की. यह बैठक बैंकॉक में चल रहे बिम्सटेक शिखर सम्मेलन के दौरान हुई, जिसमें शेख हसीना के प्रत्यर्पण सहित कई अहम मुद्दों पर चर्चा की गई.
बता दें कि भारत के विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने इस बातचीत की पुष्टि करते हुए कहा, ''बांग्लादेश ने शेख हसीना के संबंध में औपचारिक अनुरोध किया है. इस पर अभी और कुछ कहना उचित नहीं होगा.''
बांग्लादेश में रहने वाले हिंदुओं की सुरक्षा पर भारत की चिंता
वहीं विदेश सचिव ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी ने बैठक के दौरान बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों, विशेष रूप से हिंदू समुदाय की सुरक्षा और अधिकारों को लेकर भारत की चिंता जताई. मिस्री ने कहा, ''पीएम मोदी ने बांग्लादेश में लोकतांत्रिक, स्थिर, शांतिपूर्ण, प्रगतिशील और समावेशी माहौल बनाए रखने के लिए भारत के समर्थन को दोहराया. साथ ही, उन्होंने माहौल खराब करने वाली किसी भी बयानबाजी से बचने की सलाह दी.''
इसके अलावा, भारत-बांग्लादेश सीमा सुरक्षा को लेकर भी चर्चा हुई. प्रधानमंत्री मोदी ने अवैध घुसपैठ रोकने और सीमा पर कानून के सख्त पालन की आवश्यकता पर जोर दिया.
बिम्सटेक शिखर सम्मेलन में पीएम मोदी का जोरदार भाषण
बताते चले कि पीएम मोदी इस समय छठे बिम्सटेक शिखर सम्मेलन के लिए बैंकॉक में मौजूद हैं. इस सम्मेलन का उद्देश्य भारत और बंगाल की खाड़ी क्षेत्र के देशों के बीच बहु-क्षेत्रीय तकनीकी और आर्थिक सहयोग को बढ़ावा देना है.
इसको लेकर पीएम मोदी ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट करते हुए लिखा, ''बैंकॉक में आयोजित शिखर सम्मेलन में बिम्सटेक देशों के नेताओं के साथ. हम विभिन्न क्षेत्रों में सहयोग को बढ़ाने के लिए अपनी प्रतिबद्धता की पुष्टि करते हैं. ये प्रयास लोगों के जीवन में सकारात्मक बदलाव लाने में मदद करेंगे.''
Also Read
- Meghalaya Board 2024: MBOSE कल जारी करेगा SSLC परीक्षा के नतीजे, इस लिंक से सीधे डाउनलोड कर सकेंगे स्कोरकार्ड
- PSEB 8th Result 2025: पंजाब बोर्ड कक्षा 8 के रिजल्ट आज किसी भी समय हो सकते हैं जारी, ऐसे करें चेक
- Sangareddy Murder Case: इश्क में अंधी हुई हत्यारी मां... क्लासमेट के चक्कर में दे दी तीन मासूमों की बलि; ऐसे बनाई थी खूनी प्लान