BIMSTEC Summit 2025: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना के पद छोड़ने के बाद पहली बार बांग्लादेश के मुख्य सलाहकार मुहम्मद यूनुस से मुलाकात की. यह बैठक बैंकॉक में चल रहे बिम्सटेक शिखर सम्मेलन के दौरान हुई, जिसमें शेख हसीना के प्रत्यर्पण सहित कई अहम मुद्दों पर चर्चा की गई.
बता दें कि भारत के विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने इस बातचीत की पुष्टि करते हुए कहा, ''बांग्लादेश ने शेख हसीना के संबंध में औपचारिक अनुरोध किया है. इस पर अभी और कुछ कहना उचित नहीं होगा.''
#WATCH | Bangkok, Thailand | When asked if Bangladesh made any formal request to India for the extradition of Sheikh Hasina to Dhaka, Foreign Secretary Vikram Misri said," Bangladesh has made a formal request regarding Sheikh Hasina. Saying anything more on this will not be… pic.twitter.com/Qu3Nif1uYL
— ANI (@ANI) April 4, 2025
बांग्लादेश में रहने वाले हिंदुओं की सुरक्षा पर भारत की चिंता
वहीं विदेश सचिव ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी ने बैठक के दौरान बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों, विशेष रूप से हिंदू समुदाय की सुरक्षा और अधिकारों को लेकर भारत की चिंता जताई. मिस्री ने कहा, ''पीएम मोदी ने बांग्लादेश में लोकतांत्रिक, स्थिर, शांतिपूर्ण, प्रगतिशील और समावेशी माहौल बनाए रखने के लिए भारत के समर्थन को दोहराया. साथ ही, उन्होंने माहौल खराब करने वाली किसी भी बयानबाजी से बचने की सलाह दी.''
इसके अलावा, भारत-बांग्लादेश सीमा सुरक्षा को लेकर भी चर्चा हुई. प्रधानमंत्री मोदी ने अवैध घुसपैठ रोकने और सीमा पर कानून के सख्त पालन की आवश्यकता पर जोर दिया.
बिम्सटेक शिखर सम्मेलन में पीएम मोदी का जोरदार भाषण
बताते चले कि पीएम मोदी इस समय छठे बिम्सटेक शिखर सम्मेलन के लिए बैंकॉक में मौजूद हैं. इस सम्मेलन का उद्देश्य भारत और बंगाल की खाड़ी क्षेत्र के देशों के बीच बहु-क्षेत्रीय तकनीकी और आर्थिक सहयोग को बढ़ावा देना है.
इसको लेकर पीएम मोदी ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट करते हुए लिखा, ''बैंकॉक में आयोजित शिखर सम्मेलन में बिम्सटेक देशों के नेताओं के साथ. हम विभिन्न क्षेत्रों में सहयोग को बढ़ाने के लिए अपनी प्रतिबद्धता की पुष्टि करते हैं. ये प्रयास लोगों के जीवन में सकारात्मक बदलाव लाने में मदद करेंगे.''