एलन मस्क के हाथों में होगी अमेरिका की कमान? डोनाल्ड ट्रंप ने खोल दी पोल, देखें वीडियो
इन दिनों अमेरिका में एक अफवाह बहुत तेजी से फैल रही है. जिसमें कहा जा रहा है कि नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प देश के राष्ट्रपति पद को अपने प्रिय मित्र एलन मस्क को सौंपने की तैयारी कर रहे हैं. अब ट्रंप ने खुद इस अफवाह के बारे में बात करते नजर आए हैं.
Donald Trump: अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प अपने खास और बेबाक अंदाज के कारण लगातार चर्चा में बने रहते हैं. चुनाव जीतने के बाद ट्रंप ने उनकी जीत में साथ देने के लिए अरबपति एलन मस्क का धन्यवाद कहा था. हालांकि इसी बीच यह अफवाह आने लगी थी वो जल्द ही अपना राष्ट्रपति पद मस्क को सौंप देंगे. अब इन अफवाहों को लेकर ट्रंप ने खुद अपना बयान दिया है.
अमेरिका फेस्ट में एक सभा को संबोधित करते हुए ट्रंप ने इन दावों को पूरी तरह से खारिज कर दिया. उन्होंने इस मुद्दे पर मजाकिया तरीके से जवाब देते हुए कहा कि मैं इस मामले में पूरी तरह से सुरक्षित हूं. आप जानते हैं कि मैं ऐसा क्यों कह रहा हूं. ऐसा इसलिए क्योंकि वो इस देश में पैदा ही नहीं हुए.
ट्रंप ने क्या कहा?
ट्रंप द्वारा मजाकिया ढंग से दिए गए इस रिप्लाई के बाद वहां मौजूद पब्लिक हंसने लगी और जोरदार ताली बजाने लगी. ट्रंप ने मजाकिया ढंग से बताया कि मस्क मूल रूप से दक्षिण अफ़्रीकी हैं. हालांकि इसके साथ उन्होंने मस्क की बुद्धिमत्ता और उनके योगदान को लेकर तारीफ भी की है. उन्होंने कहा कि यह हमारे लिए अच्छी बात है कि हमारे आसपास ऐसे स्मार्ट लोग हैं जिन पर हम भरोसा कर सकते हैं. उन्होंने वहां मौजूद लोगों से पूछा कि क्या आपको नहीं लगता कि यह हमारे लिए अच्छी बात है? ट्रंप ने लोगों को यह साफ कर दिया कि मस्क राष्ट्रपति नहीं बनने जा रहे हैं. अमेरिका चुनाव के बाद मस्क अब अमेरिकी नीति निर्माण में एक ध्रुवीकरण करने वाले व्यक्ति बन गए हैं.
इन मुद्दों पर काम करने की तैयारी
चुनाव जीतने के बाद अपनी पहली रैली-शैली की उपस्थिति में ट्रम्प ने एक व्यापक एजेंडे का अनावरण किया. जिसमें उन्होंने शहरी केंद्रों के पुनर्निर्माण, करों में कटौती और मजदूरी बढ़ाने का वादा किया है. साथ ही उन्होंने अमेरिका के लोगों से वादा किया है वो 20 जनवरी को अमेरिका को विफलता के चार साल के इतिहास से मुक्त कराएंगे. ट्रंप ने साफ कहा कि वोक को अब समाप्त करने की जरुरत है. यह हमारे देश को बर्बाद कर रहा है. उन्होंने स्कूल-कॉलेज और सेना से ट्रांसजेंडर नीतियों को खत्म करने की भी बात कही है. उन्होंने LGBTQ समुदाय को सीधे तौर पर पागलपन करार दिया है. उन्होंने कहा कि वो ट्रांसजेंडर अमेरिकियों को सैन्य सेवा और महिलाओं के खेल से हटाया जाएगा. उन्होंने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि हम सब मिलकर इसके खिलाफ लड़ेंगे और साथ में ही जीतेंगे.