menu-icon
India Daily

अंतरिम सरकार बनने के बाद भी बांग्लादेश में नहीं रुक रहे प्रदर्शन, अब चीफ जस्टिस को देना पड़ गया इस्तीफा, जानें क्यों?

Bangladesh News: अंतरिम सरकार के बनने के बाद भी बांग्लादेश हिंसा की आग में जल रहा है. नोबेल पुरस्कार विजेता द्वारा धैर्य रखने की अपील करने के बाद भी देश में शांति बहाली नहीं हो सकी है. विरोध प्रदर्शन के कारण आज बांग्लादेश के चीफ जस्टिस बैदुल हसन ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है.

auth-image
Edited By: India Daily Live
Bangladesh News
Courtesy: Social Media

Bangladesh News: प्रधानमंत्री शेख हसीना ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया. नोबेल पुरस्कार विजेता मोहम्मद युनुस के नेतृत्व में नई सरकार का गठन भी हो गया लेकिन आंदोलनकारी फिर भी विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. आंदोलनकारियों की वजह से अब सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायधीश ने अपना इस्तीफा दे दिया है. रिपोर्ट के अनुसार,  मुख्य न्यायाधीश ओबैदुल हसन ने शनिवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया. 

इससे पहले छात्रों ने विरोध प्रदर्शन करते हुए दोपहर 1 बजे तक मुख्य न्यायधीश के इस्तीफे की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे थे. अंतरिम सरकार के कानून, न्याय और संसदीय मामलों के सलाहकार आसिफ नजरुल ने फेसबुक पर एक पोस्ट में कहा कि मुझे लगता है कि आपके साथ एक विशेष समाचार साझा करना आवश्यक है. हमारे मुख्य न्यायाधीश ने कुछ मिनट पहले इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने कहा कि उनका इस्तीफा पत्र पहले ही कानून मंत्रालय को पहुंच चुका है.  हम इसे बिना किसी देरी के राष्ट्रपति को भेज देंगे ताकि आवश्यक कदम उठाए जा सकें.

क्या थी वजह? 

ढाका में उच्चतम न्यायालय के पास इकट्ठे होकर  प्रदर्शनकारी  सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश ओबैदुल हसन के इस्तीफे की मांग कर रहे थे. पिछले साल सुप्रीम कोर्ट का नेतृत्व करने के लिए चुने गए हसन को हसीना का वफादार माना जाता है.बांग्लादेश में कोटा प्रणाली को लेकर शुरू हुआ विरोध प्रदर्शन देशव्यापी हिंसक आंदोलन में बदल गया. इस आंदोलन के कारण सियासी तख्तापलट हुआ. पीएम शेख हसीना को अपने पद से इस्तीफा देकर भारत में शरण लेनी पड़ी.

क्या बोले थे चीफ जस्टिस 

बांग्लादेश में विरोध प्रदर्शन तब शुरू हुए जब हाई कोर्ट ने नौकरी कोटा प्रणाली को बहाल कर दिया. इस कोटे के तहत 1971 के मुक्ति संग्राम के स्वतंत्रता सेनानियों के वंशजों को नौकरी में 30 फीसदी आरक्षण देने का प्रावधान था. हालांकि सुप्रीम कोर्ट के अपीलीय प्रभाग ने हाईकोर्ट के फैसले पर रोक लगा दी. हालांकि इस सुनवाई के दौरान चीफ जस्टिस ने कहा कि सड़कों पर इतने सारे आंदोलन क्यों शुरू हो गए हैं? क्या आप आंदोलन के जरिए दबाव बनाकर उच्च न्यायालय और सुप्रीम कोर्ट के फ़ैसलों को बदल देंगे?

तैनात थे सेना के जवान

छात्रों ने सुप्रीम कोर्ट परिसर को घेर लिया. सुरक्षा के लिए यहां सेना के जवानों की तैनाती की गई थी. सेना के जवान मुख्य भवन, एनेक्सी बिल्डिंग और सुप्रीम कोर्ट के आसपास के अन्य क्षेत्रों में तैनात थे.  उन्होंने प्रदर्शनकारियों से शांति बनाए रखने और सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने से बचने का आग्रह किया.

अंतरिम सरकार का गठन

हसीना के इस्तीफे के गुरुवार को बांग्लादेश की अंतरिम सरकार का गठन किया गया. नोबेल पुरस्कार विजेता मोहम्मद युनुस को अंतरिम सरकार का प्रमुख बनाया गया है. अंतरिम सरकार के गठन के बाद देश में कानून व्यवस्था बहाल होने की उम्मीद की जा रही है.