menu-icon
India Daily

एलन मस्क ने अमेरिकी मीडिया को कहा 'दुष्ट', आखिर किस बात पर गुस्सा हुए ट्रंप के दोस्त

द जो रोगन एक्सपीरियंस पॉडकास्ट में रोगन ने अफसोस जताते हुए कहा कि अमेरिकी मीडिया ने अंतरिक्ष में फंसी सुनीता विलियम्स को सुरक्षित वापस लाने के लिए एलन मस्क को श्रेय नहीं दिया जबकि यह मस्क की कंपनी स्पेसएक्स की वजह से ही संभव हो सका.

auth-image
Edited By: Sagar Bhardwaj
Why Elon Musk call US media evil on Joe Rogan podcast

मशहूर पॉडकास्टर जो रोगन ने अमेरिकी मीडिया पर नाराजगी जताई है कि उसने स्पेसएक्स के सीईओ एलन मस्क को नासा के अंतरिक्ष यात्रियों को बचाने का उचित श्रेय नहीं दिया, जो नौ महीने तक अंतरिक्ष में फंसे रहे. दूसरी ओर, मस्क ने मीडिया को "दुष्ट" करार दिया.

नासा अंतरिक्ष यात्रियों की सुरक्षित वापसी
18 मार्च को नासा के अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स और बैरी "बच" विलमोर नौ महीने तक अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (IAS) पर अनपेक्षित रुकावट के बाद सुरक्षित रूप से पृथ्वी पर लौटे. स्पेसएक्स के ड्रैगन कैप्सूल से उतरते हुए, दोनों मुस्कुराते हुए फ्लोरिडा के तट पर मैक्सिको की खाड़ी में उतरे. वे मूल रूप से बोइंग के स्टारलाइनर कैप्सूल के आठ दिन के परीक्षण के लिए गए थे, लेकिन हीलियम रिसाव और इंजन खराबी जैसी तकनीकी समस्याओं के कारण नासा ने उन्हें आईएसएस पर रोक दिया.

जो रोगन ने मस्क को 'सुपर जीनियस' बताया
'द जो रोगन एक्सपीरियंस' पॉडकास्ट में रोगन ने इस बचाव को अंतरिक्ष अन्वेषण में एक बड़ी उपलब्धि बताते हुए मीडिया की कम कवरेज पर अफसोस जताया. उन्होंने कहा, "वे मस्क की हर चीज को खराब करने की कोशिश कर रहे हैं और अच्छी बातों को छिपा रहे हैं. आपको मस्क द्वारा उन अंतरिक्ष यात्रियों को बचाने के बारे में कुछ नहीं सुनाई दिया. इसे पूरे दिन सभी न्यूज़ चैनलों पर लाइव दिखाना चाहिए था."

रोगन ने इस बात पर जोर दिया कि नासा को मस्क की कंपनी पर निर्भर होना पड़ा. उन्होंने कहा, "यह एक बड़ा राष्ट्रीय आयोजन होना चाहिए था. हम आखिरकार उन अंतरिक्ष यात्रियों को बचा रहे हैं जो अंतरिक्ष स्टेशन में फंसे थे... और यह सुपर जीनियस, एलन, वह शख्स है जिसने उन्हें लाने का तरीका ढूंढा."

मस्क का जवाब
रोगन से सहमति जताते हुए मस्क ने कहा कि मीडिया जानबूझकर उनकी उपलब्धियों को कमतर दिखाता है और नकारात्मक खबरें फैलाता है. उन्होंने लिखा, "वामपंथियों का लक्ष्य मेरा प्रभाव खत्म करना है. वे मेरे बारे में लगातार नकारात्मक प्रचार करते हैं, जैसे नकली नाजी बातें, और सकारात्मक चीजों को नजरअंदाज करते हैं. वे दुष्ट हैं."