कौन हैं अमेरिकी गोलीबारी का मुख्य संदिग्ध रॉबर्ट कार्ड, जिसमें 22 लोगों ने गवाई अपनी जान
बुधवार रात लेविस्टन में एक व्यक्ति द्वारा की गई अंधाधुंध गोलीबारी मे 22 लोग मारे गए हैं. जबकि दर्जनों घायल हो गए हैं. अब उसकी पहचान राबर्ट कार्ड के रूप में हुई है. पुलिस द्वारा वहां अलर्ट जारी कर दिया गया है. लोगों को घरों में रहने की अपील.
हमास-इजरायल युद्ध के साइड इफेक्ट अब दुनिया भर के देशों में नजर आ रहे है. अमेरिका के इजरायल के समर्थन के बाद से वहां लगातार हमलें हो रहे हैं. सीरिया और इराक में अमेरिकी सैन्य बेस पर 17 अक्टूबर से 24 अक्टूबर तक 13 बार मिसाइल और ड्रोन से अटैक किए गए है. इसी बीच बुधवार रात लेविस्टन में एक व्यक्ति द्वारा की गई अंधाधुंध गोलीबारी मे 22 लोग मारे गए है. जबकि दर्जनों घायल हो गए हैं.
कौन है राबर्ट कार्ड
पुलिस ने बताया, बुधवार रात को एक सक्रिय शूटर ने इस फायरिंग की घटना को अंजाम दिया है. एंड्रोस्कोगिन काउंटी शेरिफ कार्यालय (पुलिस) ने अपने फेसबुक पेज पर संदिग्ध की दो फोटोज जारी की थी. जिसमें एक बंदुकधारी अपने कंधे पर हथियार उठाए हुए एक प्रतिष्ठान में प्रवेश कर रहा है. लेकिन अब वहीं फायरिंग करने वाले अपराधी की पहचान रॉबर्ट कार्ड के तौर पर की गई है. रॉबर्ट को कुछ वक्त पहले ही एडमिट कराया था. जहां से उसे हाल में ही छुट्टी मिली थी. 40 वर्षीय कार्ड एक रिटायर्ड सैन्य अधिकारी है. जिसकों पहले भी घरेलू हिंसा के आरोप में गिरफ्तार किया जा चुका है.
ये भी पढ़े: Israel Hamas War: गाजा में घुसे इजरायली टैंक, तबाह की हमास की मिसाइल लॉन्चिंग पोस्ट
लेविस्टन में अलर्ट जारी
बताया जा रहा है कि अमेरिका के भिन्न-भिन्न प्रतिष्ठानों में फायरिंग की खबर है जिनमें स्पेयरटाइम रिक्रिएशन, स्कीमेंजीस बार एंड ग्रिल रेस्तरां, एक वॉलमार्ट डिस्ट्रीब्यूशन सेंटर सम्मिलित है. वाशिंगटन में एक अमेरिकी अफसर ने बताया है कि इस घटना की खबर राष्ट्रपति जो बाइडेन को दे दी गई है तथा वह हालात पर नजर बनाए हुए है. लेविस्टन में लोगों को अपने घरों में रहने की सलाह दी है. अमेरिका के मेने में आपातकालिन अलर्ट जारी कर दिया गया है. हथियार रखने के संवैधानिक अधिकारों का पालन करने क़ो कहा गया हैं. अवैध हथियारों को रखने पर प्रतिबंध लगाए जाने के प्रयास किए जा रहे हैं. इर वर्ष अब तक अमेरिका में 500 से ज्यादा सामूहिक गोलीबारी की घटनाएं हो चुकी है.