menu-icon
India Daily

कौन हैं अपने जूनियर से अफेयर करने वाली Nadine Ahn? हैरान कर देगी ये कहानी

Nadine Ahn: रॉयल बैंक ऑफ कनाडा की CFO रहीं नादीन आहन को अपने जूनियर से अफेयर करने के आरोप में नौकरी से निकाल दिया गया है. दूसरे कर्मचारी को भी कंपनी ने बाहर का रास्ता दिखा दिया है.

auth-image
Edited By: India Daily Live
Nandine Ahn
Courtesy: Social Media

हाल ही में रॉयल बैंक ऑफ कनाडा की चीफ फाइनैंशियल ऑफिसर नादीन आहन (Nadine Ahn) को उनके पद से हटा दिया गया. नादीन पर आरोप हैं कि उन्होंने अपने एक जूनियर के साथ अफेयर किया. इतना ही नहीं, नादीन ने उसे गलत तरीके से लाभ पहुंचाया और कई प्रमोशन भी दिए. मामला सामने आने के बाद रॉयल बैंक ने नादीन के खिलाफ कार्रवाई की और उन्हें बाहर का रास्ता दिखा दिया. कंपनी ने अपनी जांच में भी पाया है कि नादीन का अफेयर एक कर्मचारी के साथ था. अब नादीन के साथ-साथ उस कर्मचारी को भी नौकरी से निकाल दिया गया है.

रॉयल बैंक का कहना है कि यह उसके नियमों का उल्लंघन है. उसने अपने बयान में कहा है, 'नियमों के मुताबिक, इस तरह से ऑफिस में अफेयर करना और उसके बदले में फायदे देना गलत है. यही वजह है कि इन दोनों की सेवाएं समाप्त कर दी गई हैं.' बैंक ने इस मामले में आंतरिक जांच के साथ-साथ बाहरी एजेंसी से भी जांच कराई और पाया गया कि ये सारे आरोप सही हैं.

कौन हैं नादीन आहन?

कनाडा की सबसे बड़ी बैंक की CFO रहीं नादीन आहन इसी बैंक के साथ लगभग 20 साल से काम कर रही थीं. इस बैंक को उन्होंने सीनियर मैनेजर के पद पर साल 2002 में ज्वाइन किया था. 4 साल काम करने के बाद साल 2006 में वह ALM कॉर्पोरेट ट्रेजरी बनीं. 2010 से 2014 तक वह एमडी की पोस्ट पर पहुंचीं. साल 2016 तक वह कंपनी में ग्लोबल फाइनेंस कंट्रोलर की वाइस प्रेसिडेंट भी बन गईं.

साल 2021 में उन्हें कंपनी चीफ फाइनेंशिल ऑफिसर बनाया गया और आखिर में 5 अप्रैल 2024 को नौकरी से निकाल दिया गया. नादीन ने यूनिवर्सिटी ऑफ टोरंटो से बिजनेस/कॉमर्स की पढ़ाई की है. नादीन की फेसबुक प्रोफाइल के मुताबिक, वह शादीशुदा भी हैं.