कौन हैं पहली प्राइवेट स्पेसवॉक करने वाले बिलेनियर Jared Isaacman?
Jared Isaacman: गुरुवार को स्पेसएक्स की प्राइवेट उड़ान के जरिए अंतरिक्ष में स्पेवॉक करने वाले जेरेड इसाकमैन पहले बिलेनियर बने हैं. इस मिशन के बाद अब धरती पर रहने वाले लोगों का मंगल की सैर करने का रास्ता भी साफ होता दिख रहा है.
Jared Isaacman: गुरुवार को एलन मस्क की कंपनी स्पेसएक्स ने एक महत्वपूर्ण सफलता हासिल की है. उनकी कंपनी द्वारा भेजा गया पहला प्राइवेट स्पेसवॉक सफल रहा. पृथ्वी की परिक्रमा कर रहे स्पेसएक्स कैप्सूल से दो अंतरिक्ष यात्रियों ने गुरुवार को पहली बार निजी तौर पर अंतरिक्ष में वॉक किया. 41 वर्षीय बिलेनयर जेरेड इसाकमैन और 30 वर्षीय स्पेसएक्स इंजीनियर सारा गिलिस क्रू ड्रैगन स्पेसशिप से बाहर निकले. स्पेसवॉक करने के बाद से ही बिलेनियर जेरेड इसाकमैन चर्चा का विषय बने हुए हैं. लोग पूछ रहे हैं कि आखिर जेरेड इसाकमैन कौन हैं? तो आइए इस लेख में जानने की कोशिश करते हैं कि वो कौन हैं.
अंतिरक्ष की दुनिया में जाने के बाद जब दोनों यात्री कैप्सूल से बाहर आए तो उसका सीधा प्रसारण स्पेसएक्स की वेबसाइट पर किया गया. अंतरिक्ष यान से बाहर आने पर इसाकमैन ने कमेंट करते हुए कहा कि पृथ्वी की आधी प्रकाशित सतह 700 किमी (434.9 मील) नीचे चमक रही थी. गुरुवार को ऐतिहासिक स्पेसवॉक करने के बाद से वह पूरी दुनिया में चर्चा का विषय बने हुए हैं.
कौन हैं बिलेनियर जेरेड इसाकमैन?
मशहूर अरबपति जेरेड इसाकमैन ने 16 साल की उम्र में 1999 में न्यू जर्सी में प्रोसेसिंग कंपनी शिफ्ट 4 पेमेंट्स की स्थापना की थी. फोर्ब्स के अनुसार, कंपनी हिल्टन और केएफसी जैसे प्रमुख ग्राहकों को सेवा प्रदान करते हुए सालाना 260 बिलियन डॉलर से अधिक का भुगतान करने लगी है. उनकी कंपनी दिनों दिन तरक्की कर रही है. जेरेड इसाकमैन पेमेंट प्रोसेसिंग फर्म शिफ्ट4 पेमेंट्स के सीईओ हैं. उन्होंने अपनी कंपनी का नाम दो बार बदला.
'पोलारिस डॉन' इसाकमैन का अंतरिक्ष में दूसरा अभियान है. इससे पहले वह साल 2021 में पृथ्वी का चक्कर लगा चुके हैं. जब उन्होंने ल-सिविलियन इंस्पिरेशन4 मिशन का नेतृत्व किया था.
इसाकमैन ने 2012 में अमेरिका स्थित ड्रेकन इंटरनेशनल की स्थापना की थी. यह कंपनी अनुबंधित हवाई सेवाओं के लिए सामरिक लड़ाकू विमान उपलब्ध कराती है. यह मुख्य रूप से सैन्य और रक्षा उद्योग के ग्राहकों को सेवा प्रदान करती है. 2019 में, इसाकमैन ने इस कंपनी में अपनी अधिकांश हिस्सेदारी निवेश दिग्गज ब्लैकस्टोन को बेच दी थी.
अब आसान होगा स्पेस की सैर करना
स्पेसएक्स की इस स्पेसवॉक के बाद अब आम आदमी का स्पेस में जाने का सपना भी सच होगा. एलन मस्क की कंपनी अब आसानी से लोगों को मंगल ग्रह की भी सैर करा सकती है. कंपनी लगातार खुद को विकसित करके अतंरिक्ष की दुनिया में नए-नए कीर्तिमान स्थापित कर रही है.