menu-icon
India Daily

कौन हैं भारतीय मूल के आनंद शाह? सट्टेबाजी, अंडरवर्ल्ड से क्या है कनेक्शन, कैसे अमेरिकी पुलिस ने किया गिरफ्तार?

भारतीय मूल के न्यू जर्सी के पार्षद आनंद शाह को गिरफ्तार किया गया है. आनंद पर अवैध रूप से जुआ क्लब चलाने और मनी लॉन्ड्रिंग का आरोप लगा है. आइए जानते हैं कि आनंद शाह कौन हैं?

auth-image
Edited By: Garima Singh
Who is Anand Shah
Courtesy: x

Who is Anand Shah: न्यू जर्सी में एक सनसनीखेज मामले में भारतीय मूल के पार्षद आनंद शाह को 39 अन्य लोगों के साथ गिरफ्तार किया गया है. शाह की गिरफ्तारी अवैध जुआ कारोबार चलाने और खेलने को लेकर हुई है. समाचार एजेंसी AP के मुताबिक, इस गैरकानूनी गतिविधि से 3 मिलियन डॉलर से अधिक की कमाई की गई. शाह पर धोखाधड़ी, मनी लॉन्ड्रिंग और अन्य अपराधों के गंभीर आरोप लगे हैं. 

आनंद शाह का परिवार गुजरात के अहमदाबाद से है. शाह न्यू जर्सी के प्रोस्पेक्ट पार्क के निवासी और एक बिजनेसमैन हैं. 2016 में नॉर्थजर्सी डॉट कॉम को दिए इंटरव्यू के मुताबिक, शाह 15 वर्षों से अधिक समय तक सबवे और पापा जॉन पिज्जा की फ्रेंचाइजी के साथ-साथ 12 अन्य रेस्तरां के मालिक रहे हैं. वह पासेइक काउंटी से न्यू जर्सी बरो काउंसिल के लिए चुने जाने वाले पहले भारतीय-अमेरिकी पार्षद के रूप में भी जाने जाते हैं. 

गिरफ्तारी का कारण और जांच

न्यू जर्सी राज्य के पुलिस अधीक्षक पैट कैलाहन ने समाचार एजेंसी AP को बताया, “ये गिरफ्तारियां लुचेसी अपराध परिवार की अवैध जुआ गतिविधियों की दो साल की लंबी जांच के बाद हुई, जिसमें संघीय और राज्य दोनों एजेंट शामिल थे.' जांच के दौरान टोटोवा, गारफील्ड, वुडलैंड पार्क और पैटरसन में चार अवैध पोकर क्लबों का पर्दाफाश भी हुआ है. इन क्लबों में अवैध रूप से जुआ मशीनें और पोकर गेम आयोजित किए जाते थे. शाह कथित तौर पर एक ऑनलाइन स्पोर्ट्सबुक और अवैध पोकर गेम का प्रबंधन करते थे, जिसमें फर्जी निगमों का उपयोग कर कमाई को छिपाया जाता था. 

आपराधिक नेटवर्क का खुलासा

इस जुआ गिरोह में सामाजिक क्लब शामिल थे, जहां पोकर गेम और जुआ मशीनों का संचालन होता था. इसके अलावा, एक ऑनलाइन स्पोर्ट्सबुक विदेशी वेबसाइटों के माध्यम से चलाई जाती थी. प्रबंधकों द्वारा पोकर मेजबानों से “किराया” वसूला जाता था और कर्मचारियों की निगरानी की जाती थी. शाह के साथ माफिया के प्रमुख सदस्य जॉर्ज ज़पोला और फ्लोरिडा के भारतीय मूल के 48 वर्षीय समीर नादकर्णी को भी गिरफ्तार किया गया.