कौन था हाफिज अब्दुल सलाम भुट्टवी? जिसने शुरू किया आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा

हाफिज अब्दुल सलाम भुट्टवी ने उस समय के लिए आतंकी संगठन के कार्यों का प्रभार संभाला था, जब मुंबई आतंकवादी हमलों के कुछ दिनों बाद हाफिज सईद को हिरासत में लिया गया था.

Naresh Chaudhary

Who is Hafiz Abdul Salam Bhuttavi: इन दिनों अंतर राष्ट्रीय स्तर पर एक नाम की काफी चर्चा हो रही है. संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने कहा है कि लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) के संस्थापक सदस्य हाफिज अब्दुल सलाम भुट्टवी की मौत हो गई है. सलाम भुट्टवी 2008 में 26/11 के हमलों में भी एक प्रमुख साजिशकर्ता था. यूएनएससी ने कहा कि मई 2023 में कार्डियक अरेस्ट से उसकी मृत्यु हो चुकी है. 

चार दिनों के दौरान लश्कर-ए-तैयबा की ओर से रचे गए 26/11 मुंबई हमले में 166 लोग मारे गए थे, जबकि करीब 300 लोग घायल थे. इसके अलावा हाफिज सईद संयुक्त राष्ट्र की ओर से एक प्रतिबंधित आतंकवादी है और सरकार ने हाल ही में हाफिज के प्रत्यर्पण के लिए पाकिस्तान से अनुरोध जारी किया है.

पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में दिल का दौरा पड़ने से मौत की पुष्टि

अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर एक प्रेस नोट में संयुक्त राष्ट्र ने कहा है कि 77 वर्षीय भुट्टवी की पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के मुरीदके में मौत हो गई, जब वह पाकिस्तान सरकार की हिरासत में था. यूएनएससी के अपने बयान में कहा गया है कि भुट्टावी की 29 मई 2023 को पंजाब प्रांत के मुरीदके में दिल का दौरा पड़ने से मौत हुई है. 

बताया गया है कि भुट्टवी ने उस समय के लिए आतंकी संगठन के कार्यों का प्रभार संभाला था, जब मुंबई आतंकवादी हमलों के कुछ दिनों बाद हाफिज सईद को हिरासत में लिया गया था. जून 2009 में हाफिज सईद को पाकिस्तानी अधिकारियों की हिरासत से रिहा कर दिया गया था. वर्तमान में मुंबई आतंकी हमले का मास्टरमाइंड और प्रतिबंधित जमात-उद-दावा प्रमुख हाफिज सईद पाकिस्तान में 78 साल की कैद की सजा काट रहा है. 

संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की ओर से जारी प्रेसनोट.

साल 2002 में भुट्टवी ने लाहौर में लश्कर का प्रभारी पद संभाला था

यूएनएससी ने यह भी कहा है कि 2002 के मध्य में भुट्टावी पाकिस्तान के लाहौर में लश्कर-ए-तैयबा का संगठनात्मक आधार स्थापित करने का प्रभारी था. उसे 14 मार्च 2023 को लश्कर-ए-तैयबा की गतिविधियों में भाग लेने या समर्थन करने के लिए अल-कायदा से जुड़े होने के रूप में सूचीबद्ध किया गया था.