menu-icon
India Daily

कौन हैं FBI डायरेक्टर काश पटेल की गर्लफ्रेंड Alexis Wilkins? एक फोटो को देख क्यों सोशल मीडिया पर तेजी से हो रही वायरल

काश पटेल का FBI निदेशक बनना न केवल अमेरिका, बल्कि भारत में भी चर्चा का विषय बना हुआ है. वहीं, उनकी गर्लफ्रेंड एलेक्सिस विल्किंस भी सोशल मीडिया पर सुर्खियों में हैं. दोनों की जोड़ी को लेकर लोगों में काफी उत्सुकता बनी हुई है.

auth-image
Edited By: Babli Rautela
Alexis Wilkins
Courtesy: Social Media

Alexis Wilkins: भारतीय-अमेरिकी वकील काश पटेल को हाल ही में एफबीआई (FBI) डायरेक्टर नियुक्त किया गया है. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने 44 साल के काश पटेल को यह जरूरी जिम्मेदारी सौंपी, और गुरुवार को उन्होंने आधिकारिक रूप से पद की शपथ ली. अपने परिवार और करीबी लोगों के सहयोग के लिए उन्होंने अपना आभार प्रकट किया. भारत में भी उनके इस नियुक्ति पर जोरो शोरो से खुशी जताई जा रही है. लेकिन इन सबके बीच उनकी गर्लफ्रेंड को लेकर भी सोशल मीडियी पर खूब चर्चा हो रही है. हर कोई जानना चाहता है कि आखिर कौन हैं काश पटेल की गर्लफ्रेंड एलेक्सिस विल्किंस?

FBI के नए डायरेक्टर काश पटेल कौन हैं?

काश पटेल का जन्म 25 फरवरी 1980 को न्यूयॉर्क के गार्डन सिटी में हुआ था. उनके माता-पिता भारतीय मूल के गुजराती हैं. उन्होंने कानून और राष्ट्रीय सुरक्षा के क्षेत्र में अपना करियर बनाया. लंबे समय तक उन्होंने राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़े अलग अलग पदों पर कार्य किया और अब अमेरिका के प्रमुख खुफिया एजेंसी एफबीआई की कमान संभाल रहे हैं. जब काश पटेल की कन्फर्मेशन हियरिंग चल रही थी, तब वहां उनकी गर्लफ्रेंड एलेक्सिस विल्किंस भी मौजूद थीं. एलेक्सिस, जो कि एक जानी मानी कंट्री सिंगर और रिपब्लिकन प्रेस सेक्रेटरी हैं, अपनी उपस्थिति से सबका ध्यान आकर्षित कर रही थीं. इस वजह से उनकी चर्चा और भी तेज हो गई है.

कौन हैं काश पटेल की गर्लफ्रेंड एलेक्सिस विल्किंस?

एलेक्सिस विल्किंस एक जानी-मानी कंट्री सिंगर, लेखक और राजनीतिक एक्सपर्ट हैं. इसके साथ ही वे रिपब्लिकन रिप्रेजेंटेटिव अब्राहम हमदे की प्रेस सचिव के रूप में भी काम करती हैं. यही कारण है कि उनकी राजनीतिक पहुंच और प्रभाव भी काफी मजबूत है.

विल्किंस के पहले म्यूजिक EP और उनके वेटरन्स डे ट्रिब्यूट सॉन्ग को 10 लाख (1 मिलियन) से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. उन्होंने कई जाने माने कलाकारों जैसे क्रिस यंग, जो निकोल्स और सारा इवांस के साथ भी काम किया है. उनकी पहचान न केवल एक शानदार सिंगर के रूप में है, बल्कि वे राजनीतिक जगत में भी अपनी सक्रिय भूमिका के लिए जानी जाती हैं.

कैसे हुई दोनों की मुलाकात?

एलेक्सिस विल्किंस का बचपन स्विट्जरलैंड और इंग्लैंड में बीता, जिसके बाद वह अमेरिका के नैशविले, टेनेसी में शिफ्ट हो गईं. उन्होंने बेलमोंट यूनिवर्सिटी से बिजनेस और पॉलिटिकल साइंस की पढ़ाई की. खबरों की माने तो, काश पटेल और एलेक्सिस विल्किंस पहली बार अक्टूबर 2022 में एक रैली के दौरान मिले थे. दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ीं और साल 2023 से वे एक-दूसरे के साथ रिलेशनशिप में हैं.